
बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़ी अधिसूचना जारी की है. जिसमें IAS जितेंद्र श्रीवास्तव, अमित कुमार, राजेश मीणा, साकेत कुमार, रमण कुमार और रामचंद्रुडु को प्रोन्नत किया गया है.
2000 बैच के IAS अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव प्रमोशन के बाद प्रधान सचिव बनाया गए हैं. जितेंद्र श्रीवास्तव फिलहाल केंद्र सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में संयुक्त सचिव हैं. 2012 बैच के IAS अमित कुमार और राजेश मीणा को विशेष सचिव बनाया गया है. अमित कुमार अभी केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के निजी सचिव हैं और राजेश मीणा लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में उप निदेशक हैं.
यह भी पढ़ें: पटना में ठंड के कारण स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, DM ने जारी किया आदेश
2009 बैच के आईएएस अधिकारी साकेत कुमार, रमण कुमार और एम रामचंद्र दुडु की पदोन्नति कर सचिव बनाया गया है. साकेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रमण कुमार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव हैं, वहीं रामचंदुडु केंद्र सरकार में निदेशक, जणगणना के पद पर तैनात हैं.