Advertisement

पटना, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता... कई एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप

पटना, जयपुर, कोलकाता एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसको लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर का कहना है कि अधिक जानकारी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पटना एयरपोर्ट पर तलाशी ली गई है. अभी तक कुछ नहीं मिला है.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
aajtak.in
  • पटना,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

बिहार के पटना एयरपोर्ट के साथ-साथ जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद एयरपोर्ट को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके चलते एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर का कहना है कि ज़्यादा जानकारी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर तलाशी ली गई है. अभी तक कुछ नहीं मिला है.

Advertisement

वहीं, पटना के बाद राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी आज बम की धमकी वाला ईमेल मिला है. इसको लेकर हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही बॉम्ब स्क्वाड की टीम हवाई अड्डे की तलाशी ले रही है. पुलिस ने कहा, एयरपोर्ट की गहन जांच की गई, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

 

पटना, जयपुर के बाद कोलकाता एयरपोर्ट को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. हालांकि, जांच के बाद यह अफवाह निकली है. इसको लेकर अधिकारी बैठक कर रहें हैं. वहीं, मंगलवार को हैदराबाद के शमशाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी बम की धमकी वाला मेल मिला. अलर्ट पर पहुंचे CISF कर्मियों ने जांच की, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

एक साथ कई एयरपोर्ट्स पर पहुंचे ईमेल

Advertisement

बता दें कि अप्रैल में जयपुर, नागपुर, कानपुर, गोवा समेत देश के कई हवाई अड्डों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद बॉम्ब स्क्वाड ने हवाई अड्डे की तलाशी ली गई. हालांकि, कुछ भी बरामद नहीं हुआ था.

स्कूलों को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले मई के पहले हफ्ते में दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी भरा यह मेल पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल मेल आईडी पर आया था. उससे पहले दिल्ली-एनसीआर के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे हर तरफ दहशत फैल गई थी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की ऑफिशियल मेल आईडी पर यह धमकी भरा मेल आया था. धमकी के बाद पुलिस ने तत्काल जांच की जिसमें यह एक हॉक्स कॉल निकली. यह मेल 2 मई को सुबह 10 बजे किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement