Advertisement

पटना: गंगा नदी में सब्जी नाव डूबी, 2 लोग लापता, 10 तैरकर बाहर निकले

बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर के पास गंगा नदी में एक नाव पलट गई. नाव पर 12 लोग सवार थे. नाव पलटे ही सभी लोग नदी में डूबने लगे. किसी तरह 10 लोग तैरकर बाहर निकल आए. वहीं दो लोग अब भी लापता है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दिया. एसडीआरएफ की टीम लगातार दोनों लापता युवकों को गंगा नदी में खोज रही है.

लापता युवक को खोजती एसडीआरएफ लापता युवक को खोजती एसडीआरएफ
मनोज कुमार सिंह
  • मनेर,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

Bihar News: पटना के मनेर स्थित महावीर टोला घाट के पास  गंगा नदी में एक नाव पलट गई. नाव पर सब्जी लदी थी और 12 लोग सवार थे. नाव पलटते ही 10 लोग तैरकर नदी से बाहर निकल आए. वहीं दो लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है. दो लोग अब भी लापता हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और लापता लोगों की खोज में जुट गई है. दोनों युवकों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है. 

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस टीम के एक अधिकारी ने बताया कि महावीर टोला गांव पर एक नाव डूब गई. जब हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला नाव पर 10-12 लोग सवार थे. बताया गया कि सभी किसान थे और दियारा में अपने खेत से सब्जी तोड़कर नाव में लादकर अपने घर महावीर टोला जा रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गई. इस हादसे में 10 लोग तैरकर बाहर निकल गए. वहीं दो लोग अब भी गायब हैं. महावीर टोला घाट पर पहुंचने से 20 मिनट पहले ही नाव पलट गई. लोग बता हैं कि नाव पर सब्जी और घास लोड थी. 

10 लोग तैरकर बाहर निकले
नदी में डूबे दो लोगों की खोज की जा रही है. स्थानीय कामख्या नारायण सिंह ने बताया कि नाव पर 12 लोग सवार थे. जब नाव पलटी तो 10 लोग किसी तरह तैरकर नदी से निकल गए. वहीं दो लोग अब भी लापता हैं. लापता लोगों में एक लड़का रणधीर कुमार और बिजेंद्र राय का अब तक कोई पता नहीं चला है. दोनों की खोज की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement