Advertisement

घर में घुसकर बदमाशों ने मारी थी गोली... पटना के जमीन कारोबारी की हत्या का CCTV आया सामने

बिहार के पटना के दानापुर में जमीन कारोबारी की हत्या की वारदात का सीसीटीवी सामने आ गया है. जिसमें अपराधियों को पारस राय पर गोलियां बरसाते देखा जा सकता है.

बदमाशों ने घर में घुसकर मारी थी गोली बदमाशों ने घर में घुसकर मारी थी गोली
मनोज कुमार सिंह
  • पटना,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर स्थित नायटोला में 28 नवंबर को जमीन कारोबारी पारस राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसका अब सीसीटीवी भी सामने आ गया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हत्या को अंजाम देने 6 की संख्या में अपराधी दो बाइक पर आए थे. 

यह भी पढ़ें: MP: भाभी से एकतरफा प्यार के चलते किया भाई का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

वहीं, जब जमीन कारोबारी पारस राय घर लौट रहे थे, तभी 3 अपराधी हथियार लेकर उनका पीछा करते आए और जैसे ही वे घर के अंदर घुसे ही थे कि अपराधियों ने उनपर गोलियां बरसा दिया.

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की खातिर बुजुर्ग की हत्या... मालवीय नगर मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी ने किए बड़े खुलासे

फायरिंग में कई गोलियां पारस राय को लग गई. जिससे वो घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इस मामले में दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पारस राय हत्या कांड में मृतक के पुत्रक द्वारा लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: चार राज्य, दस पुलिस टीम और 5000 CCTV कैमरे... ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा चलती ट्रेन में रेप-मर्डर करने वाला सीरियल किलर

Advertisement

तहरीर पर गोतिया भाई शंभू राय समेत 9 लोगों को नामजद किया गया है. इस मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है. यह लोग शातिर अपराधी है. पुलिस टीम की तरफ से जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement