Advertisement

बर्तनों पर मिले खून के धब्बे, लूट के निशान नहीं..., बुजुर्ग कपल में झगड़ा और फिर दोनों की मौत

घर में संदिग्ध हालत में मृत पाए गए दंपति पटना में अकेले रहते थे उनके तीन बच्चे है जो पटना से बाहर रहते हैं, दंपति के किरायदार का कहना है की दोनों पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ करता था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुजीत कुमार
  • पटना,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

पटना के पाटलिपुत्रा इलाके के नेहरू नगर के रोड नंबर 12 के 62 नंबर मकान मे एक दंपत्ति का शव उनके ही घर मे मिलने से इलाके मे हडकंप मंच गया. मृतक एनके श्रीवास्तव उम्र 70 वर्ष और उनकी पत्नी सुजाता 70 वर्ष का खून से लतपथ शव उनके ही घर मे मिला, घटना की जानकारी के बाद पाटलिपुत्र पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है, वहीं पटना पुलिस के आला अधिकारी भी मामले की जांच करने पहुंचे.

Advertisement

मृतक दंपति घर पर पटना में अकेले रहते थे उनके तीन बच्चे है जो पटना से बाहर रहते हैं, दंपति के किरायदार का कहना है की दोनों पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ करता था.

आज रात मे साढ़े आठ बजे सूचना मिली की नेहरू नगर के एक फ्लैट मे दम्पति का शव बरामद हुआ है, आस पास के लोगों और रेंटर ने बताया की आज दम्पति के बीच वाद विवाद हो रहा था और लड़ाई की आवाज भी आ रही थी, घर की जांच की गई तो देखा गया की घर के सभी अलमारी लॉक है, इसलिए किसी तरह की लूट पाट की बात अभी तक सामने नहीं आई है. 

वाइफ का शव किचन से बरामद हुआ है और पति का शव कमरे मे बरामद हुआ है, किचन मे कुछ सामान बरामद हुआ है जिसमे खून के धब्बे मिले है. दोनों के सर पर चोटे है, फूटप्रिंट भी किचन से कमरे तक का ही मिला है, अगर कोई और घर मे होता तो उसके भी फूटप्रिंट बरामद होते, fsl की टीम को बुलाया गया है, सभी बिन्दुओ पर जाँच चल रही है, आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

Advertisement

जांच के बाद ही मालूम पड़ेगा के घर में किसी तीसरे की एंट्री हुई भी है या नहीं. कपल का झगड़ा और एक दूसरे की हत्या के एंगल से भी मामले की जांच हो रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement