Advertisement

पटना: मेट्रो टनल ब्रेक फेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी, 2 मजदूरों की मौत

एनआईटी मोड़ पर एग्जिट पॉइंट के पास मेट्रो टनल में हादसा हुआ था. इसके बाद दो मजदूरों को रेस्क्यू करके निकाला गया था. तीन मजदूरों पर ब्रेक फेल होने की वजह से लोको पिक-अप चढ़ गया था.

Patna Metro Accident Patna Metro Accident
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

बिहार के पटना में एक दिन पहले (28 अक्टूबर) हुए टनल हादसे में मरने वाले मजदूरों की संख्या 2 हो गई है. इससे पहले तक पुलिस ने एक ही मजदूर की मौत का दावा किया था, लेकिन आज पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने खुद 2 मजदूरों की मौत की पुष्टि की है.

दरअसल, एनआईटी मोड़ पर एग्जिट पॉइंट के पास मेट्रो टनल में हादसा हुआ था. इसके बाद दो मजदूरों को रेस्क्यू करके निकाला गया था. कहा गया कि तीन मजदूरों पर ब्रेक फेल होने की वजह से लोको पिक-अप चढ़ गया था.

Advertisement

लोको पिक-अप का हुआ था ब्रेक फेल

बताया जा रहा है कि टनल के अंदर नाइट शिफ्ट में मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान एक लोको पिक-अप का ब्रेक फेल हो गया और वह मजदूरों पर चढ़ गया. एक स्थानीय ने बताया कि लोको पूरा फुल और ओवरलोड था. उसे लोड करके अंदर भेजा गया था.

तीन मजदूर टनल में कर रहे थे काम

स्थानीय लोगों ने बताया कि अंदर के रास्ते में पूरा स्लोप है और ब्रेक होने से लोको अंदर जाकर टकरा गई, जिसमें मजदूर दब गए. इस हादसे में स्थानीय के दावे के मुताबिक, लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे पिरबहोर थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम ने बताया कि टनल के अंदर तीन मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें दो घायल हो गए थे, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

सामने नहीं आया है मजदूरों का नाम

बता दें कि एक दिन पहले थानाध्यक्ष ने कॉन्ट्रेक्टर के हवाले से बताया था कि हादसे में टनल के भीतर ही एक मजदूर की मौत हो गई है. उन्होंने किसी मजदूर का नाम नहीं बताया था. हालांकि, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और मजदूरों ने कल ही दावा किया था कि हादसे में दो मजदूरों की मौत हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement