Advertisement

पटना हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट के दो जजों पर 100-100 रुपए का जुर्माना लगाया, एक शख्स को केस में गलत तरीके से दोषी करार देने पर एक्शन

पटना हाईकोर्ट ने राज्य की अधीनस्थ अदालत के दो न्यायाधीशों पर ‘सांकेतिक राशि’ का जुर्माना लगाया है. हाईकोर्ट ने माना कि एक व्यक्ति को ऐसे मामले में दोषी ठहराया गया, जो उसके खिलाफ चलाए जाने योग्य नहीं था. याचिकाकर्ता ने समस्तीपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय के एक आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें याचिका दायर करने वाले को तीन साल की सजा सुनाई गई थी.

पटना हाई कोर्ट ने लगाया जुर्माना. (Representational image) पटना हाई कोर्ट ने लगाया जुर्माना. (Representational image)
aajtak.in
  • पटना,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

पटना उच्च न्यायालय (Patna HC) ने एक व्यक्ति को गलत तरीके से दोषी ठहराने पर निचली अदालत के दो न्यायाधीशों पर जुर्माना लगाया है. हाईकोर्ट ने माना कि जिस केस में व्यक्ति को दोषी ठहराया गया, वो उसके खिलाफ चलने योग्य नहीं था. न्यायमूर्ति विवेक चौधरी ने समस्तीपुर के दलसिंहसराय उपमंडल के निवासी सुनील पंडित की याचिका को स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, याचिकाकर्ता सुनील पंडित को निचली अदालतों द्वारा एक मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसे उन्होंने चुनौती दी थी. दरअसल, साल 2016 में ट्रायल कोर्ट द्वारा सुनील पर लगाए गए तीन साल के कठोर कारावास की सजा को बरकरार रखा गया था. इसी को लेकर सुनील ने समस्तीपुर में अतिरिक्त सत्र अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. 

दरअसल, याचिकाकर्ता का नाम उसके गांव की एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में था. महिला ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था. एफआईआर में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि याचिकाकर्ता उसके पति का रिश्तेदार नहीं था, बल्कि अन्य आरोपियों का सलाहकार मात्र था.

यह भी पढ़ें: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तलाक का आधार हो सकता है, बच्चे की कस्टडी देने का नहीं: बॉम्बे हाईकोर्ट

Advertisement

न्यायमूर्ति चौधरी ने याचिकाकर्ता को भादवि की धारा 498ए (एक महिला के खिलाफ उसके पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता) और दहेज अधिनियम के तहत अपराध से बरी कर दिया.

अदालत ने संबंधित न्यायिक अधिकारियों, उप-विभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट दलसिंहसराय और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तृतीय समस्तीपुर को 100-100 रुपये के जुर्माने की राशि जमा करने का निर्देश दिया.

न्यायमूर्ति चौधरी ने कहा कि दोनों निचली अदालतों के उदासीन दृष्टिकोण के कारण याचिकाकर्ता को मानसिक पीड़ा हुई, आघात पहुंचा और सामाजिक बदनामी हुई. इसी को देखते हुए जुर्माना लगाया जा रहा है. शिकायत की सावधानीपूर्वक जांच करना और फिर संज्ञान लेना और कानून के अनुसार आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करना सभी अदालतों की बाध्यता और अनिवार्य कर्तव्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement