Advertisement

दिल्ली AIIMS की हार्ट सर्जन बनकर की सगाई, ठगी कर भागने की फिराक में थी लुटेरी दुल्हन, ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन के पास से एम्स के डॉक्टर की फर्जी आईकार्ड, यूपीएससी की फर्जी आई कार्ड समेत भारी मात्रा में सोने के गहने बरामद हुए हैं.

पटना में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार पटना में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
सुजीत कुमार
  • पटना,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

पटना में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. युवती ने खुद को दिल्ली एम्स की हार्ट सर्जन बताया था. साथ ही उसने यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करने का दावा किया है. युवती का नाम जाह्नवी सिंह है. जांच में वह फर्जी डॉक्टर निकली. पटना पुलिस ने जाह्नवी सिंह को 27 जुलाई 2024 को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने जाह्नवी सिंह के पास से जब्त सामानों की जब जांच की, तो उसके पास से सभी दस्तावेज फर्जी निकले हैं. पटना पुलिस ने जाह्नवी सिंह के पास से दो आधार कार्ड, एम्स के डॉक्टर के नाम से फर्जी आई कार्ड, एक मोबाइल, 39800 रुपये कैश, पीले रंग के धातु की चेन और पीले रंग के धातु के कई सामान को जब्त किया है.

Advertisement

पटना के रहने वाले रवि रंजन को फेसबुक के माध्यम से दिल्ली की रहने वाली एक युवती जाह्नवी सिंह से प्यार हो गया था. रवि रंजन जाह्नवी सिंह के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि वह पटना से उससे मिलने दिल्ली चला गया. जून  2024 में रवि रंजन दिल्ली पहुंचा और वहां कई जगह रुका. 

युवती ने रवि रंजन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. इसके बाद रवि रंजन जाह्नवी सिंह को लेकर पटना चला आया और जुलाई महीने में दोनों के बीच शादी होना तय हो गया. इस बीच 15 जुलाई 2024 को पटना में एक जगह दोनों की सगाई हुई. इस दौरान लड़की ने रवि के रिश्तेदार पर 30 लाख रुपये की चोरी का आरोप लगाया. इस बाबत बेउर थाना में एक मामला भी दर्ज कराया गया.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. तफ्तीश के दौरान यह पता चला कि युवती ने जो मामला दर्ज कराया है, वो संदिग्ध है. वहीं रवि रंजन को भी जाह्नवी पर शक हो गया. उसने बेउर पुलिस को सूचना दी कि जाह्नवी सिंह से उसका रोका 26 जुलाई को होने वाला है. उस महिला की पहचान संदिग्ध है और वो उसके घर से जेवर और कुछ कीमती सामान लेकर जाने वाली है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और जाह्नवी को गिरफ्तार कर लिया.

रिपोर्ट - सुजीत गुप्ता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement