Advertisement

Bihar: पटना में 12 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, खेत में फेंका शव, वारदात से दहला इलाका

बिहार में पटना (Patna) के धनरूआ थाना इलाके में 12 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या का मामला सामने आया है. यहां लोगों ने जब बच्चे का शव देखा तो सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई और मामले की जांच शुरू की.

सूचना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग. सूचना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग.
राजेश कुमार झा
  • पटना,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

Bihar News: पटना के धनरुआ थाना इलाके में 12 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद शव को गेहूं के खेत में फेंककर आरोपी फरार हो गए. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने खेत से बच्चे का शव बरामद किया है. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे का नाम कुणाल कुमार है, जो पटना के गोपालपुर थाना के गोसाई मठ का रहने वाला है. कुणाल 6 मार्च से लापता था. कुणाल के पिता अरुण कुमार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी. इसके बाद 8 मार्च की शाम पटना के धनरूआ थाना इलाके के गेहूं के खेत में उसका शव मिला.

यह भी पढ़ें: Delhi: शादी से कुछ घंटे पहले पिता ने बेटे की कर दी हत्या, तीन साथियों संग मिलकर 15 बार मारा चाकू, वजह जानकर हैरान रह गई पुलिस

खेत में ग्रामीणों ने शव देखा ता इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. बच्चे की शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कुणाल के पिता और पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. 

Advertisement

घटना को लेकर एसडीपीओ ने क्या कहा?

पटना के मसौढ़ी एसडीपीओ उदय उदय शंकर ने कहा कि 12 साल के बच्चे की हत्या की गई है. उसकी पहचान कर ली गई है. हत्या की वारदात की जगह पर डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाया गया था. हत्या में शामिल आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. बच्चे की गुमशुदगी का मामला गोपालपुर थाने में दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement