Advertisement

50 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, मणिपुर से लाता था कच्चा माल 

पटना पुलिस ने 50 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 815.82 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. साथ ही 86 हजार 800 रुपये भी पुलिस ने जब्त किए हैं. इस तस्कर के तार कहां तक जुड़े हुए हैं, इसकी तहकीकात में जुटी है पुलिस.

स्मैक के साथ गिरफ्तार आरोपी और बरामद नशीला पदार्थ. स्मैक के साथ गिरफ्तार आरोपी और बरामद नशीला पदार्थ.
aajtak.in
  • पटना ,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

बिहार में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके से स्मैक का धंधा करने वाले तस्कर राहुल कुमार गिरफ्तार किया है. पटना पुलिस ने उसके पास से 815.82 ग्राम स्मैक के साथ 86 हजार 800 रुपये कैश और एक मोबाइल बरामद किया है. 

जब्त की गई स्मैक की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस के अनुसार, स्मैक का रॉ मैटेरियल मणिपुर से ट्रेन के द्वारा लाया जाता था. पटना सिटी में गुलजारबाग के मकान में उसे बेहतर बनाकर छोटी-छोटी पूड़ियों में पैक करके एजेंट्स के द्वारा बेचा जाता था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- दिल्ली AIIMS में नर्सिंग की छात्रा ने किया सुसाइड, होस्टल के कमरे में मिला शव

ट्रेन से लाते थे स्मैक का रॉ मैटेरियल

पटना पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है. पटना पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया की मणिपुर से रॉ मैटेरियल ट्रेन से लाया जाता था, ताकि चेकिंग का खतरा बहुत कम हो जाए. इसके बाद उस स्मैक के रॉ मैटेरियल को स्मैक का सबसे बेस्ट क्वालिटी का बनाकर बाजार में अच्छे दाम पर बेचा जाता था. 

उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में एक राहुल कुमार की गिरफ्तारी की गई है. इस धंधे में जुड़े और भी तस्करों की खोजबीन की जा रही है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है कि वह मणिपुर में किस व्यक्ति से स्मैक के लिए कच्चा माल मंगवाता था. एसपी ने बताया कि आरोपी पिछले एक साल से यह घंधा कर रहा है.

Advertisement

(इनपुट-राकेश कुमार झा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement