
बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ में हुए जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना के बाद पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह मामला गंभीर जमीनी विवाद का है, जिसमें अपराधियों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की थी. जानकारी के मुताबिक, फायरिंग के बाद अपराधी पास के ही एक घर में जाकर छिप गए थे, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया था.
घटना की जानकारी मिलते ही पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मौके पर भेजी गई. चार थानों की पुलिस बल और बड़े अधिकारी भी जल्द ही मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया. पुलिस ने अपराधियों को घेराबंदी कर आत्मसमर्पण के लिए कहा था.
यह भी पढ़ें: 3 राज्यों में आतंक फैलाने वाला अपराधी को दिल्ली पुलिस ने MP से किया गिरफ्तार, 1995 से था फरार
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि पुलिस ने कुशल रणनीति अपनाकर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कोई भी आरोपी कानून से नहीं बच सकता और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.
पटना पुलिस ने बताया था कि फायरिंग के बाद जब पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो वे पास के घर में घुस गए, और फिर चार थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर को घेर लिया. इस दौरान एसटीएफ भी मौके पर पहुंची और अपराधियों को दबोचने के लिए हर गली की नाकेबंदी कर दी.
यह भी पढ़ें: संगठित अपराध के खिलाफ पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, कुख्यात गुरप्रीत सेखों गैंग के ये गुर्गे गिरफ्तार
पटना SSP ने बताया कि अपराधियों की तरफ से करीब 5 राउंड फायरिंग की गई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को अरेस्ट किया. एसएसपी ने बताया कि यह एसटीएफ की बड़ी सफलता है.