Advertisement

पटना के रेलवे हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

पटना के रेलवे हॉस्पिटल में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई. जिससे पूरा अस्पताल धुएं से भर गया. सूचना लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

पटना के रेलवे हॉस्पिटल में लगी भीषण आग पटना के रेलवे हॉस्पिटल में लगी भीषण आग
सुजीत कुमार
  • पटना,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

पटना के रेलवे हॉस्पिटल में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई. जिससे पूरा अस्पताल धुएं से भर गया. सूचना लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक आग हॉस्पिटल के पहले फ्लोर पर लगी थी. दावा किया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि, अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है और अभी तक आग लगने की वजहों को लेकर आधिकारिक बयान भी नहीं आया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नोएडा : चलती कार में आग लगी देखकर सहम गए लोग, ब्रेजा हुई जलकर खाक

पटना हॉस्पिटल में आग का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है. पूरे अस्पताल में आग से धुआं भर गया है. वहीं, आग के चलते हॉस्पिटल में मौजूद लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.आग की इस घटना से अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है. जानकारी की मानें तो हॉस्पिटल में करीब 150 मरीज भर्ती थे. फिलहाल सभी मरीज सुरक्षित हैं. 

इससे पहले 25 जुलाई को पटना के दानापुर स्थित एक कार की वर्कशॉप में आग लग गई थी. आग इतनी भयावह थी कि दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई थी. जिससे करोड़ों का नुकसान हो गया था. आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement