Advertisement

पटना में सरस्वती पूजा विसर्जन यात्रा के दौरान बवाल... दुकानों के आगे की गई तोड़फोड़

पटना में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हो गया. यहां छात्रावास के छात्रों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ कर दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद गुस्साए दुकानदारों ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पटना: सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान बवाल, तोड़फोड़ और आगजनी से तनाव पटना: सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान बवाल, तोड़फोड़ और आगजनी से तनाव
aajtak.in
  • पटना,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

बिहार के पटना में सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिमा का विसर्जन यात्रा निकाली गई, इस दौरान जमकर बवाल हुआ. यहां छात्रावास के छात्रों ने कई दुकानों के साइनबोर्ड में तोड़फोड़ कर दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद गुस्साए दुकानदारों ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

जानकारी के अनुसार, लोगों का कहना है कि प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान छात्रों का एक समूह अचानक उग्र हो गया और रास्ते में पड़ने वाली दुकानों के साइन बोर्ड में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान दुकानों के आगे तोड़फोड़ कर चीजें बिखरी पड़ी दिखीं. स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय दुकानदार और अन्य लोग इकट्ठा हो गए और छात्रों का विरोध करने लगे. इसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अस्पताल में तोड़फोड़ और फायरिंग, थाने में घुसकर पुलिस गाड़ी को मारी टक्कर; बदमाशों के आतंक पर कांग्रेस हुई हमलावर 

तोड़फोड़ से नाराज व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. उन्होंने पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की. आगजनी और हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने हालात को काबू में करने की कोशिश की. 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद कदमकुआं इलाके में नाराजगी का माहौल हो गया. पुलिस का कहना है कि छात्रों ने शाम के समय सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला था. विसर्जन जुलूस के रास्ते में बंद दुकानों का साइन बोर्ड तोड़ा गया है. इसकी जांच की जा रही है.

रिपोर्ट: सुजीत गुप्ता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement