Advertisement

Bihar: होली के दिन बच्चों की लड़ाई में गरजी बंदूकें, गोली लगने से दो लोग घायल

बिहार में पटना सिटी के दीदारगंज थाना इलाके के सोनावा गांव में होली के दिन जमकर पत्थरबाजी और गोलीबारी हुई. बताया जाता है कि इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है. दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. गोलीबारी के दौरान ही दोनों पक्ष में जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इस पूरी घटना का कारण दो परिवार के बच्चों के बीच झगड़ा है.

पत्थरबाजी करते लोग पत्थरबाजी करते लोग
राजेश कुमार झा
  • पटना ,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

पटना सिटी के सोनवां गांव में  होली के एक दिन पहले दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. उसके बाद मामला शांत हो गया. होली वाले दिन किसी बात को लेकर फिर तू-तू मैं-मैं शुरू हुई और देखते ही  देखते यह झगड़ा इतना बड़ा हो गया कि हथियार निकल गए और दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी. इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दीदारगंज थाने को दी.

Advertisement

गोलीबारी में दो लोगों को गोली लग गई. वहीं पत्थरबाजी में भी कई लोग घायल हो गए. होली के दिन हुई इस घटना से पूरे गांव में होली का जश्न फीका पड़ गया. लोग होली खेलने की बजाय गोली लगने से घायल लोगों को इलाज कराने के लिए एनएमसीएच और फिर वहां से पीएमसीएच की दौड़ लगाते रहे. 

बच्चों की लड़ाई ने लिया विकराल रूप
वहीं घटना के बारे में ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि होली के एक दिन पहले सोनावा गांव में दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. फिर दोनों परिवारों में बातचीत के बाद मामला शांत हो गया. इसके बाद एक पक्ष के परिवार में बुजुर्ग महिला की रात में मौत हो गई. इसके बाद होली के दिन लाश को श्मशान ले जाया जा रहा था. तभी किसी बात पर फिर से दोनों पक्ष लड़ गए और पत्थर बाजी होने लगी. फिर बाद में गोली भी चली.

Advertisement

पुलिस ने नौ लोगों को किया गिरफ्तार
बताया जाता है कि पूरे गांव में एक ही जाति के लोग रहते है और हमेशा आपस में ही उलझे रहते हैं. इस गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. इसके बाद गांव से 17 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि इनमें से 9 लोग ही घटना में शामिल थे. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं कुछ लोग अभी भी फरार हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement