बिहार गवर्नर के सामने पर्ची फेंककर छात्र ने किया विरोध, बताई पानी की समस्या, पुलिस ने हिरासत में ले लिया

बिहार के भागलपुर में विश्वविद्यालय के 48वें दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के सामने इस समारोह में छात्रों ने हॉस्टल में पानी की समस्या को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. पीजी विभाग के छात्र ने समारोह में पर्ची फेंककर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने छात्रों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement
विरोध प्रदर्शन करने पर छात्र को कस्टडी में लिया. (Screengrab) विरोध प्रदर्शन करने पर छात्र को कस्टडी में लिया. (Screengrab)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

बिहार के भागलपुर में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 48वें दीक्षांत समारोह के दौरान छात्र ने बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के सामने विरोध प्रदर्शन किया. समारोह में जहां विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को सम्मानित किया जा रहा था, वहीं हॉस्टल में पानी की गंभीर समस्या को लेकर छात्र आक्रोशित हो गया.

जानकारी के अनुसार, पीजी विभाग के छात्र ने दीक्षांत समारोह में पर्ची फेंककर कुलपति के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान छात्रों का कहना था कि कई महीनों से विश्वविद्यालय के हॉस्टल में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. 

Advertisement

छात्रों ने बार-बार कुलपति जवाहर लाल से इस मुद्दे की शिकायत की, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. छात्रों का कहना था कि पिछले वर्ष पानी की कमी के कारण एक छात्र की तबीयत खराब हो गई थी. वे यह भी बताते हैं कि भीषण गर्मी में पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है और हॉस्टल में रहना काफी मुश्किल हो गया है.

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: MP के छतरपुर में विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान का झंडा जलाया गया

विरोध-प्रदर्शन के दौरान छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति छात्रों की नाराजगी को उजागर किया है. छात्रों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क कर चुके थे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इस विरोध ने पानी की आपूर्ति जैसी बुनियादी समस्याओं के प्रति प्रशासन की उपेक्षा को सामने रखा है.

Advertisement

आक्रोशित छात्र का कहना था कि विगत कई महीने से हॉस्टल में पानी की सुविधा नहीं है. कई दफा कुलपति जवाहर लाल के समक्ष शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई. आक्रोशित छात्रों ने कहा कि पिछले वर्ष ही पानी की समस्या के कारण एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई थी. एक वर्ष बाद भीषण गर्मी में समस्याओं से निजात नहीं मिल पाई. पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण हॉस्टल में रहना काफी मुश्किल हो गया है. विरोध करने वाले छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement