Advertisement

गहने के साथ-साथ एक बोरी आटा और सरसों तेल भी ले गए डकैत, अनोखी है ये चोरी

बिहार की राजधानी पटना में घर में घुसे 6 डकैतों ने बंदूक की नोंक पर जेवर के साथ-साथ एक लीटर सरसों का तेल और एक बोरी आटा लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुजीत झा
  • पटना,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

बिहार की राजधानी पटना से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. जहां देर रात एक घर में घुसे कुछ डकैतों ने जेवर पर हाथ साफ किया ही साथ-साथ बंदूक की नोंक पर एक बोरी आटा और सरसों का तेल लेकर भी फरार हो गए. घटना पटना के बेउर थाना क्षेत्र के विषणपुरा इलाके की है. 

6 की संख्या में घर में घुसे थे डकैत

Advertisement

गृह स्वामी पिंटू कुमार का कहना है कि डकैतों ने घर की महिला और बच्चों पर पिस्टल तान दिया और दो लाख का गहना, पांच हजार कैश, आटा की बोरी और सरसों तेल लेकर फरार हो गए. घर में 6 की संख्या में डकैत आए थे.

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर बदमाशों ने मारी थी गोली... पटना के जमीन कारोबारी की हत्या का CCTV आया सामने

वहीं, घटना की जांच करने पहुंचे फुलवारी डीएसपी सुशील कुमार ने बताया रात के 2 बजे दो मंजिला अर्धनिर्मित मकान में डकैत बांस के सहारे घुसे थे. इस दौरान ऊपर के मंजिल में रखे महिलाओं के गहने और एक लीटर सरसों का तेल व एक बोरी आटा लेकर भाग गए. 

यह भी पढ़ें: लखनऊ से पटना तक आज कैसा रहेगा मौसम, यहां करें चेक

Advertisement

डकैतों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान

डकैतों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement