Advertisement

Bihar Weather: बिहार में लगातार तीन दिन बारिश, फिर सताएगा कोहरा! जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

बिहार में भी मौसम का मिजाज बदला है. पटना समेत राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. हल्की बारिश और बूंदाबांदी से एक और जहां घने कोहरे से निजात मिली है तो वहीं लोगों ने ठंड से भी राहत महसूस की है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. आइए जानते हैं हफ्तेभर कैसा रहेगा बिहार का मौसम.

Bihar weather Updates Bihar weather Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला है. प्रदेश में हल्की बारिश और बूंदाबांदी से एक तरफ जहां कोहरे से निजात मिली है तो वहीं, ठंड से भी राहत है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, पटना में तीन दिन लगातार यानी छह फरवरी तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. 

Advertisement

IMD के मुताबिक, पटना सिटी में 4 फरवरी को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिनों तक तापमान में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

छह फरवरी तक बारिश के आसार
उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इस कारण पटना समेत राज्य के कई जिले में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. छह फरवरी के बाद सर्द हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. जिससे थोड़ी ठंड बढ़ने की उम्मीद है.

बिहार में कब कितना तापमान?

Bihar Weather Updates

पटना का मौसम
IMD के अनुसार, पटना में 4 से 6 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इसक बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.

Advertisement

सात फरवरी से बढे़गी ठंड
7 फरवरी के बाद राज्य में ठंड फिर से बढ़ सकती है. राज्य में कोहरे का असर देखने को मिल सकता है साथ ही बादल छाए रहेंगे. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 7 फरवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. जबकि 8 और 9 फरवरी को कोहरे की धुंध रहेगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement