Advertisement

पटना: पैसे के लेन-देन में युवक की हत्या, घर से बुलाकर मारी गई गोली

बिहार के पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के दशरथा इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे पैसे के लेनदेन को बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मनोज कुमार सिंह
  • पटना,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST

बिहार के पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के दशरथा इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रिशु कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रिशु को घर से फोन कर बुलाया गया और उसके साथ कहासुनी की गई. फिर उसे गोली मार दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया.

Advertisement

परिजनों के अनुसार, मृतक रिशु कुमार का पटना बेऊर के दशरथा के ही शिवम टेलर नामक युवक के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. आरोप है कि शनिवार दोपहर उसके दोस्तों ने फोन कर रिशु को घर से बुलाया और फिर उसे गोली मार दी. गोली लगते ही रिशु मौके पर गिर पड़ा और वहीं, तड़पकर उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: पटना में अवैध शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

परिजनों का कहना है कि शिवम टेलर के साथ चल रहे पैसे के लेन-देन के विवाद के कारण ही रिशु की हत्या की गई है. रिशु को सिर में गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही बेऊर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के संबंध में फुलवारी शरीफ डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि रिशु को उसके दोस्तों के द्वारा बुलाकर बेऊर के दशरथा इलाके के पोल्ट्री फॉर्म के पास बुला कर गोली मारी गई है. जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement