Advertisement

दरभंगा लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, चुनाव के दौरान हिरासत में लिए गए 17 लोग

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में सोमवार को दरभंगा लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने देर शाम मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शाम 6 बजे तक दरभंगा लोकसभा सीट पर करीब 57.97% वोटिंग हुई. हालांकि, उन्होंने कहा है कि वोटिंग प्रतिशत और बढ़ना चाहिए. आंकड़े आने में कुछ और वक्त लग सकता है.

वोट देने के लिए कतार में खड़े लोग. वोट देने के लिए कतार में खड़े लोग.
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में सोमवार को दरभंगा लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक जारी रही. पूरे दिन गहमागहमी के बीच चुनाव कार्य में बाधा डालने वाले 17 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन पूरे जिले में किसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.

Advertisement

यह जानकारी दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने देर शाम मीडिया को संबोधित करते हुए दी. उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे तक दरभंगा लोकसभा सीट पर करीब 57.97% वोटिंग हुई. हालांकि, उन्होंने कहा है कि वोटिंग प्रतिशत और बढ़ना चाहिए. आंकड़े आने में कुछ और वक्त लग सकता है. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार वोट प्रतिशत में थोड़ी कमी आई है.

ये भी पढ़ें- 'गोधरा कांड के आरोपियों को लालू यादव ने की थी बचाने की कोशिश...', दरभंगा में बोले पीएम मोदी

'कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत मिली'

उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी जिला वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि शुरुआती में कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत मिली थी, जिसे बिना समय बर्बाद किए दुरुस्त कर लिया गया और सभी जगह मतदान सुचारू रूप से जारी रहा. कुछ जगहों पर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिये जाने की शिकायतें मिलीं. उस पर भी नजर रखी जा रही है. आख़िर किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ?

Advertisement

'17 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया'

दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने भी बताया कि मतदान का काम सुबह सात बजे से शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहा. दिनभर गहमागहमी के बीच चुनाव कार्य में बाधा डालने वाले 17 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. लेकिन जिले में कहीं भी किसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement