Advertisement

'जो लोग चारा खा सकते हैं, वे...', पीएम मोदी का लालू यादव पर हमला, महाकुंभ वाले बयान पर भी घेरा

Lalu Yadav Maha Kumbh Remark: प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वह स्थितियों को कभी भी नहीं बदल सकते. पीएम ने कहा कि पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की काला बाजारी होती थी.

भागलपुर की रैली में PM मोदी भागलपुर की रैली में PM मोदी
रोहित कुमार सिंह
  • भागलपुर,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भागलपुर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल, (RJD) लालू यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वह स्थितियों को कभी भी नहीं बदल सकते. प्रधानमंत्री ने कुंभ को लेकर भी राजद को घेरा. उन्होंने कहा कि जंगलराज वालों को हमारी आस्था से नफरत है. जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले लालू यादव ने कहा था कि कुंभ का क्या मतलब है, फालतू है कुंभ.

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की. इस मौके पर पीएम मोदी ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए करीब 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपये भेजे. पीएम ने कहा, बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों-भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19वीं किस्त ट्रांसफर करने के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. पीएम ने कहा कि हमारे लाडले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत है.

'विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ'
प्रधानमंत्री ने कहा, साथियों मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं. ये स्तंभ गरीब, हमारे किसान, हमारे नौजवान युवा और देश की नारी शक्ति हैं. पीएम ने कहा कि NDA की सरकार चाहे तो केंद्र में हो या नीतीश जी के नेतृत्व में चल रही हो, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में है.

Advertisement

'कांग्रेस जंगल राज वाले सरकार में थी'
PM मोदी ने कहा कि जब ये कांग्रेस वाले जंगल राज वाले सरकार में थे, इन लोगों ने खेती का कुल बजट जितना रखा, उससे ज्यादा हम किसानों के खाते में सीधे में भेज चुके हैं. अगर बिहार में एनडीए सरकार नहीं होती तो क्या होता, यह कल्पना की जा सकती है.

'एनडीए सरकार नहीं होती तो, किसान लाठी खाते'
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर एनडीए सरकार नहीं होती तो, किसानों को आज भी खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती, बरौनी खाद कारखाना बंद पड़ा होता. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार नहीं होती तो लोगों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पैसा नहीं मिलता. यह काम कोई भ्रष्टाचारी नहीं कर सकता. कांग्रेस या जंगल राज वाले हों उनके लिए किसानों की तकलीफ कोई मायने नहीं रखती है. पीएम ने कहा कि पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की काला बाजारी होती थी. आज देखिए किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है. कोरोना में भी किसानों को खाद की कमी नही होने दी.

मैं भी 300 दिन मखाना खाना हूं: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि मखाना आज देश के शहरों में सुबह के नाश्ते का प्रमुख अंग हो चुका है. मैं भी 365 दिन में से 300 दिन मखाना जरूर खाता हूं, ये सुपर फूड है. अब बारी बिहार के मखाना की है. बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा बजट में की गई है. मखाना आज देश के लोगों के सुबह के नाश्ते का जरूरी अंग हो चुका है. मखाना को अब दुनिया भर के बाजार तक पहुंचाना है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज बिहार की भूमि 10 हजार FPO के निर्माण की साक्षी बन रही है. मक्का, केला और धान पर काम करने वाला ये FPO जिला खगड़िया में रजिस्टर हुआ है. पीएम मोदी ने कहा, बजट में एक बहुत बड़ी पीएम धन धान्य योजना की घोषणा की गई है. इस वर्ष के बजट में मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है. बीते वर्षों में सरकार के प्रयासों से भारत का कृषि निर्यात बहुत अधिक बढ़ा है. हमने किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए पूरी शक्ति से काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement