Advertisement

Darbhanga: ड्राइवर की हत्या कर स्कार्पियो लूटने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस टीम को मिलेगा इनाम

दरभंगा पुलिस ने लूट और हत्या के एक मामले में छह बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने दरभंगा आने के लिए यात्री बन सीतामढ़ी में स्कार्पियो को बुक किया था. रास्ते में सुनसान जगह पर चालक की हत्या कर स्कार्पियो को लेकर फरार हो गए थे.

लूट और हत्या में शामिल 6 बदमाश गिरफ्तार लूट और हत्या में शामिल 6 बदमाश गिरफ्तार
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा ,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

दरभंगा पुलिस ने लूट और हत्या के एक ब्लाइंड केस को सुलझाते हुए छह बदमाशों को भी गिरफ्तार किया. सिटी SP शुभम आर्य ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने जिंदा कारतूस, पिस्टल और लूट की स्कार्पियो को भी बरामद किया.

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी निवासी ओमप्रकाश पाठक, सबल कुमार, मब्बी थाना क्षेत्र के सिमरा नेहालपुर निवासी बसंत यादव, नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर बिचला टोला निवासी सुबोध राय, मब्बी थाना क्षेत्र के करहटिया शहबाजपुर निवासी शमशेर तथा केवटी थाना क्षेत्र के अशरफपुर दानी निवासी प्रदीप कुमार साह के तौर पर हुई है. 

Advertisement

हत्या और लूट के मामले में 6 गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक चार सितंबर को सिंहवाड़ा थाना इलाके के रामपुरा गांव के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पुलिस को मिला था. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि मृतक की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई जो सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था और स्कार्पियो किराए पर चला कर परिवार पालता था. 

पुलिस शव की पहचान के बाद SIT टीम बनाई और तकनीकी अनुशंधान से भी मदद ली. जांच के दौरान कई CCTV खंगाले गए. जिसमें पुलिस को कई सबूत मिले, सबसे पहले ओम प्रकाश पाठक एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. फिर उसकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों को भी पकड़ लिया.

Advertisement

बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को मिलेगा इनाम  

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने दरभंगा आने के लिए यात्री बन सीतामढ़ी में इस स्कार्पियो को बुक किया था. रास्ते में सुनसान जगह मिलने पर चालक की हत्या कर स्कार्पियो को लेकर फरार हो गए थे. SP शुभम आर्य ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली टीम को सम्मानित किया जाएगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement