Advertisement

दरभंगा में थाने से सर्किल इंस्पेक्टर की सरकारी जीप चोरी, इस वजह से छूट गया आरोपी

दरभंगा में एक युवक ने पुलिस की जीप चुरा ली. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आरोपी गौरव की मानसिक हालत ठीक नहीं है. DMCH अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इसके प्रमाण भी उसके परिजनों ने पुलिस को दिखाए. जिसके बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.

युवक ने थाने से पुलिस की जीप चुराई युवक ने थाने से पुलिस की जीप चुराई
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा ,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

बिहार के दरभंगा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने पुलिस की जीप को ही चुरा लिया. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़ंकप मच गया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पहचानने का दावा कर उसे मानसिक रूप से कमजोर बता रही है. चोरी की यह घटना CCTV में भी कैद हो गई. CCTV के आधार पर चोर की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि गौरव की मानसिक हालत ठीक नहीं है. DMCH अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इसके प्रमाण भी उसके परिजनों ने पुलिस को दिखाए. इससे पहले भी गौरव दो बार इस तरह की घटना को अंजाम दे चूका है. वो किसी के निजी वाहन को ले गया और 100, 200 मीटर की दूरी पर छोड़कर वापस लौट आया. मामले की सचाई जानकर पुलिस ने तत्काल गौरव झा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की और तुरंत ही उसे जमानत पर छोड़ दिया. 

पुलिस परिसर में खड़ी जीप चुरा ले गया युवक

27 जून रात को हुई बिरौल सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम की जीप कार्यालय परिसर में खड़ी थी. देर रात गौरव कुमार कार्यालय में आता है और बड़े आराम से इंस्पेक्टर के सरकारी पुलिस जीप लेकर फरार हो जाता है और पास के ही एक खेत में खड़ी कर देता है. ग्रामीणों ने देखा कि एक पुलिस की जीप खेत में खड़ी है. काफी देर तक जब कोई नहीं आता तो इसकी सूचना वो स्थानीय पुलिस को देते हैं. 

Advertisement

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जमानत पर छोड़ा

बिरौल अनुमंडल के SDPO मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि जीप ले कर भागने वाला युवक गौरव कुमार मानसिक रूप से कमजोर है उसका DMCH में इलाज चल रहा है. उसकी मेडिकल रिपोर्ट भी परिजनों ने दिखाई. गौरव इससे पहले भी दो बार ऐसी घटना को अंजाम दे चूका है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी गौरव को थाने से जमानत दे कर छोड़ दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement