Advertisement

बेगूसराय: पांच दिनों के भीतर एक ही थाने के दो दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

बिहार के बेगूसराय में एक ही थाने के दो दारोगा बीते पांच दिनों में रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं. कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए दो हजार रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले बलिया थाने के ही एक दूसरे दारोगा को घूस लेने के मामले में निलंबित किया गया था.

बेगूसराय में घूस लेने के बाद दारोगा सस्पेंड बेगूसराय में घूस लेने के बाद दारोगा सस्पेंड
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

बिहार के बेगूसराय में पांच दिनों के अंदर एक ही थाने के दूसरे सब इंस्पेक्टर का भी रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद जिले के एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है.

इतना ही नहीं एसपी मनीष ने आरोपी दारोगा अजय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल बेगूसराय के बलिया थाने में कार्यरत दारोगा अजय कुमार सिंह ने राम भज्जू यादव नाम के व्यक्ति से कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर 2000 की रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद रिश्वत का पैसा कमरे के अंदर रैक पर रखने का वीडियो वायरल हुआ था.

Advertisement

दरअसल बलिया थाना में कार्यरत दारोगा अजय कुमार सिंह के पास रामभज्जू कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने पहुंचा था जिसके बाद दरोगा ने इसके लिए 2000 की मांग की और कहा सेवा-पानी के बिना काम नहीं होता है.

इस पर रामभज्जू ने उससे कहा कि आज ही जॉब लगी है, इसके बाद वो पैसे निकालकर देने लगा. अजय कुमार उसे पैसे दाहिने हाथ से देने की बात कहता है और बाद में पीड़ित युवक ने पैसे रैक पर रख दिया. यह मामला बीते मई महीने का बताया जा रहा है लेकिन इसका वीडियो 24 जुलाई को वायरल हुआ.

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया. बता दें कि इससे पहले बलिया थाने में कार्यरत दारोगा धनंजय पांडे के पैसे लेने का वीडियो 22 जुलाई को वायरल हुआ था. उन्हें भी एसपी ने 23 जुलाई को निलंबित कर दिया था.

Advertisement

अब 5 दिनों के अंदर एक ही थाने के दूसरे दारोगा का घूसखोरी का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद एसपी ने ये कार्रवाई की है. दोनों पुलिसकर्मियों के निलंबित होने की खबर अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement