Advertisement

बगहा में पुलिस की छापेमारी से मचा बवाल, युवती की कटी नाक, दो पुलिसकर्मी घायल

बिहार के बगहा में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस की पिटाई से युवती सुपनेखा की नाक कट गई, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए. भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

घायल पुलिसकर्मी. घायल पुलिसकर्मी.
अभिषेक पाण्डेय
  • बगहा,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

बिहार के बगहा जिले के सेमरा थाना क्षेत्र के दढ़िया गांव में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी के दौरान भारी बवाल हो गया. इस दौरान पुलिस की कथित पिटाई से सुपनेखा नाम की एक युवती बुरी तरह घायल हो गई. उसकी नाक कटने की घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पुलिस की दो गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गईं.

Advertisement

दरअसल, रात के समय पुलिस की एक टीम अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने के लिए दढ़िया गांव पहुंची. इसी दौरान पुलिस ने गांव के एक घर में छापेमारी की, जहां सुपनेखा नाम की युवती अपने माता-पिता के साथ रहती थी. युवती की मां कोशीला देवी ने बताया कि पुलिस ने उनके घर में घुसकर जांच शुरू कर दी. इस दौरान उनके पति ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया, जिस पर पुलिस ने उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: बगहा में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, हमले में एक शख्स की मौत, प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला

अपनी पिता को बचाने के लिए सुपनेखा आगे आई, तो पुलिसकर्मियों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच पुलिस की पिटाई से उसकी नाक पर इतनी जोरदार चोट लगी कि वह कट गई और खून बहने लगा. बेटी को खून से लथपथ देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वे बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हो गए.

Advertisement

ग्रामीणों का आक्रोश और हिंसक झड़प

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया और जमकर तोड़फोड़ की. पत्थरबाजी के कारण पुलिस की दो गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हिंसक झड़प में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाद में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच के आदेश

घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. हालांकि, युवती की नाक कटने के मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, इस मामले पर बयान देते हुए सेमरा थाना के इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि पुलिस पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि युवती की नाक कैसे कटी, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement