Advertisement

Bihar: सीमेंट की बोरी में छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, लाखों की अंग्रेजी दारू जब्त

पटना में पुलिस ने अवैध शराब की 564 पेटियां पकड़ीं. जिसमें करीब 14688 अंग्रेजी शराब की बोतलें थीं. शाहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पटना मध निषेध के द्वारा सूचना मिली थी कि ट्रक संख्या RJ14 GE 5587 से शराब का खेप आ रही है, जिसे पटना में भेजा जाना है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. 

पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब
मनोज कुमार सिंह
  • पटना,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

बिहार के पटना में पुलिस ने अवैध शराब की 564 पेटियां पकड़ीं. जिसमें करीब 14688 अंग्रेजी शराब की बोतलें थीं. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पटना आरा मुख्य मार्ग पर सरारी स्थित पावर ग्रीड के पास गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा था. जिसमें सीमेंट के बोरे में छुपाकर शराब को पटना ले जाया जा रहा था. 

Advertisement

पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है. पुलिस तस्करों को  पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. शाहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पटना मध निषेध के द्वारा सूचना मिली थी कि ट्रक संख्या RJ14 GE 5587 से शराब का खेप आ रही है, जिसे पटना में भेजा जाना है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. 

स्कूल में चल रही थी शराब की फैक्ट्री, पुलिस ने स्कैन किया Barcode, फिर...

अवैध अंग्रेजी शराब की 14688 बोतल पुलिस ने पकड़ी

ट्रक की जब चेकिंग की गई तो पता चला कि सीमेंट की बोरियों के अंदर बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब की बोतलों को छुपाकर रखा हुआ था. पुलिस को देखते ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. 

पुलिस ने शराब तस्कर को ढूंढने में लगी

ट्रक को जब्त कर शराब की गिनती की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि इस तस्करी से संबंधित लोगों की तलाश शुरू कर दी है. उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement