Advertisement

पटना: कुएं में मिली लापता बच्ची की लाश, पास ही पड़ी थी शराब की बोतलें और नमकीन

पटना में एक 7 साल की बच्ची का शव कुएं से संदिग्ध स्थिति में मिला है. निजामपुर गांव से लापता 7 साल की बच्ची की लाश पानी से भरे कुएं में मिली है. हैरानी की बात ये है कि कुएं के पास ही शराब, बियर की बोतलें और नमकीन बरामद हुआ है.

राजेश कुमार झा
  • पटना,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में दीदारगंज थाना क्षेत्र से लापता एक 7 साल की बच्ची का शव एक कुएं से संदिग्ध स्थिति में मिला है. निजामपुर गांव से लापता 7 साल की नाबालिग बच्ची का शव पुलिस ने गांव के कुएं से संदिग्ध स्थिति में बरामद कर लिया है. 

पुलिस ने कुएं के नजदीक से शराब, बीयर की बोतलें, नमकीन और फूल बरामद किए हैं, घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी मच गई. शव मिलने की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बच्ची के शव को कुएं से निकाला और मौके पर डॉग स्क्वॉड और एसएफएल टीम को बुलाया.

Advertisement

फतुहा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा. दरअसल दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव की रहने वाले चंद्रमणि कुमार की 7 साल की बेटी शीशा कुमारी उर्फ प्रिया कुमारी बुधवार (27 दिसंबर) की शाम घर से खेलने के लिए निकली थी.

इसके बाद वह अचानक लापता हो गई, काफी खोजबीन के बाद भी जब प्रिया कुमारी का कोई सुराग नहीं मिला तो गुरुवार की सुबह परिजनों ने पटना क़े दीदारगंज थाने में लापता होने का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस खोजबीन में जुट गई थी.

गुरुवार की शाम निजामपुर गांव के कुएं के नजदीक किसी व्यक्ति ने एक शव देखा. शव मिलने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दीदारगंज थाने को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कुएं से निकाला. 

Advertisement

शव की पहचान चंद्रमणि कुमार की बेटी प्रिया कुमारी के रूप में हुई, घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी में मच गयी. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सियाराम यादव ने बताया कि गांव के इस कुएं से लोग खेती किया करते थे. अब उसमें शव मिला है. करीब 30 फीट गहरे पानी से भरे इस कुएं में बच्ची का शव पाया गया.


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement