
बिहार की चार विधानसभा सीटों बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में हुए उपचुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने पहली बार अपने प्रत्याशी खड़े किए थे लेकिन उपचुनाव के नतीजों से उन्हें बड़ा झटका लगा है.
प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को अपनी नई पार्टी जन सुराज बनाई थी और अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने की घोषणा की थी. हालांकि, विधानसभा चुनाव से पहले हुए इन चार सीटों पर उपचुनाव में भी प्रशांत किशोर ने उम्मीदवार खड़े किए लेकिन वो पहले चुनावी टेस्ट में फेल हो गए. प्रशांत किशोर की पार्टी का कोई भी प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं कर पाया. तीन सीटों पर उनकी पार्टी तीसरे नंबर पर जबकि एक सीट पर चौथे नंबर पर रही है.
PK की पार्टी का प्रदर्शन
बेलागंज: बेलागंज सीट से प्रशांत किशोर ने मोहम्मद अमजद को प्रत्याशी बनाया था मगर चुनावी नतीजे में जन सुराज प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 17285 वोट मिले हैं. इस सीट से जनता दल यूनाइटेड की प्रत्याशी मनोरमा देवी ने 73334 वोट के साथ जीत हासिल की है जबकि दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह रहे जिन्हें 51943 मत प्राप्त हुए.
इमामगंज: इस सीट पर प्रशांत किशोर ने जितेंद्र पासवान को टिकट दिया था लेकिन चुनावी नतीजे में वो भी तीसरे नंबर पर ही रहे. जन सुराज प्रत्याशी जितेंद्र पासवान को 37103 वोट प्राप्त हुआ. इस सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने जीत हासिल की और उन्हें 53435 वोट मिले. दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी रोशन कुमार रहे जिन्हें 47490 वोट मिले हैं.
रामगढ़: इस सीट से प्रशांत किशोर की पार्टी की तरफ से सुशील कुमार सिंह मैदान में थे मगर वो इस उपचुनाव में बुरी तरीके से पराजित हुए और चौथे नंबर पर रहे. सुशील कुमार सिंह को 6513 वोट मिला. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की जिन्हें 62257 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव रहे जिन्हें 60895 मत मिला जबकि तीसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह रहे जिन्हें 35825 वोट मिला है.
तरारी: प्रशांत किशोर ने इस सीट से किरण सिंह को प्रत्याशी बनाया था मगर चुनावी नतीजे में वो तीसरे नंबर पर रहीं. किरण सिंह को सिर्फ 5592 वोट मिले हैं जबकि इस सीट से पूर्व विधायक और बाहुबली सुनील पांडे के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने चुनाव जीता है. विशाल प्रशांत को 78564 वोट मिले हैं और दूसरे नंबर पर CPI ML प्रत्याशी राजू यादव रहे जिन्हें 68057 वोट मिले हैं.
बता दें कि पिछले 10 सालों में कई पार्टियों के लिए चुनावी रणनीतिकार के रूप में काम करने वाले प्रशांत किशोर ने सालों तक जन सुराज अभियान चलाने के बाद पार्टी का गठन किया था और चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. हालांकि, प्रशांत किशोर अपने पहले चुनावी टेस्ट में फेल हो गए हैं.