Advertisement

प्रशांत किशोर को अब मिली बिना शर्त के जमानत, जेल से आए बाहर

बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को अब बिना शर्त जमानत मिल गई है. पीके इसके बाद जेल से बाहर आ गए हैं. इससे पहले भी कोर्ट से उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत मिली थी जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. आज सुबह पटना पुलिस ने उन्हें धरना स्थल गांधी मैदान से गिरफ्तार किया था.

प्रशांत किशोर को मिली जमानत प्रशांत किशोर को मिली जमानत
रोहित कुमार सिंह/शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को अब कोर्ट ने बिना किसी शर्त के जमानत दे दी है जिसके बाद वो जेल सभी बाहर आ गए हैं.

बता दें कि इससे पहले भी कोर्ट ने प्रशांत किशोर को बेल बॉन्ड में कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी थी लेकिन उन्होंने उन शर्तों को मानने से इनकार कर दिया था और जेल जाने का रास्ता चुना था. प्रशांत किशोर की तरफ से कोर्ट में मुख्य सीनियर वकील वाईबी गिरी केस लड़ रहे हैं. 

Advertisement

उन्होंने बताया था कि प्रशांत किशोर को शर्तों पर जमानत दी जा रही थी कि वो अब कोई धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे जिसे मानने से उन्होंने इनकार कर दिया जिसके बाद प्रशांत किशोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

क्या थी पहले जमानत की शर्त

प्रशांत किशोर को पहले इस शर्त पर जमानत दी गई थी कि वह भविष्य में किसी तरह का कोई धरना प्रदर्शन या सरकार के खिलाफ कोई प्रोटेस्ट नहीं करेंगे या विधि व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं करेंगे. प्रशांत किशोर जमानत के इन शर्तों को मानने के लिए तैयार नहीं हुए. 

जेल जाने से पहले क्या बोले थे PK

इसके बाद उन्होंने जेल जाने का रास्ता चुनते हुए कहा था, 'रुकना नहीं है, अगर रुकेंगे तो इनका (सरकार) का मन बढ़ जाएगा इसलिए बेल भी नहीं लेंगे और अनशन भी नहीं तोड़ेंगे. प्रशासन को जो करना है करने दीजिए, ये लोग (प्रशासन) सोच रहे थे कि उठाकर यहां लाएंगे, बेल दिला देंगे और बात खत्म हो जाएगी.'

Advertisement

PK को बेल मिलने पर क्या बोले उनके वकील

प्रशांत किशोर के जेल से बाहर आने के बाद उनके वकील कुमार अमित ने आज तक से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर के ऊपर जिन धाराओं में किस दर्ज किए गए थे उसमें उन्हें बेल मिल जानी चाहिए थी.

उन्होंने कहा, 'कोर्ट से भी मामले को समझने में चूक हुई इसलिए पहले कंडीशनल बेल की बात की गई थी. प्रशांत किशोर को लेकर जब पुलिस वहां से निकली तो बिल्कुल अफरातफरी का माहौल था. बाद में हमने कोर्ट के अंदर फिर से पक्ष रखा और यह कहा कि इस मामले में कंडीशनल बेल की आवश्यकता नहीं है.

वकील कुमार अमित ने कहा, 'कोर्ट ने हमारी बातों को माना और सामान्य प्रक्रिया के तहत जो बेल बॉन्ड भरा जाता है उसके बाद प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई.

प्रशांत किशोर कब हुए थे गिरफ्तार

सोमवार तड़के चार बजे पुलिस टीम उन्हें गांधी मैदान से उठाकर एंबुलेंस से एम्स ले गई थी. इस बीच पटना पुलिस ने धरनास्थल को खाली करा लिया. पुलिस ने जिस वक्त ये कार्रवाई की उस समय पीके अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर सो रहे थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement