Advertisement

'18 अक्टूबर से पहले तीनों कैंडिडेट्स का ऐलान करेंगे', बिहार उपचुनाव को लेकर बोले प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने खुद को व्यापारी कहे जाने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हां, हम व्यापारी हैं. हम अपना सामान बेच रहे हैं. हम अपना विचार बेच रहे हैं. हमारा विचार है कि हम युवाओं का पलायन रोकें. बिहार के लोगों को बिहार में ही रोजगार दें. सब लोग मिलकर कंधा लगाएं और एक नए बिहार की स्थापना करें.

प्रशांत किशोर (फाइल फोटो- पीटीआई) प्रशांत किशोर (फाइल फोटो- पीटीआई)
अनिकेत कुमार
  • पटना,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

बिहार में अपनी नई पार्टी का गठन करने के बाद प्रशांत किशोर ने उपचुनाव में अपना पहला उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसमें तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज की सीट शामिल है. तरारी विधानसभा सीट को लेकर प्रशांत किशोर ने पूर्व सैन्य अधिकारी एसके सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. 

प्रशांत किशोर ने आजतक से बातचीत में कहा कि 18 अक्टूबर से पहले वह अपने बाकी तीनों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि एसके सिंह एक काबिल उम्मीदवार हैं और बाकी तीनों विधानसभा सीटों पर हम काबिल कैंडिडेट्स को ही जनसुराज का प्रत्याशी बनाएंगे. हम चुनौती देते हैं कि अन्य पार्टियां एसके सिंह से काबिल उम्मीदवार ढूंढ कर दिखा दें.

Advertisement

प्रशांत किशोर ने खुद को व्यापारी कहे जाने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हां, हम व्यापारी हैं. हम अपना सामान बेच रहे हैं. हम अपना विचार बेच रहे हैं. हमारा विचार है कि हम युवाओं का पलायन रोकें. बिहार के लोगों को बिहार में ही रोजगार दें. सब लोग मिलकर कंधा लगाएं और एक नए बिहार की स्थापना करें. 

प्रशांत किशोर ने कहा कि 13 नवंबर को बिहार में उपचुनाव है, 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. अब कोई इसे सेमीफाइनल कह ले या फाइनल. जनसुराज इसी उपचुनाव में बता देगी कि हमारी ताकत क्या है? जनसुराज के साथ बिहार की जनता खड़ी हो चुकी है. लोगों के मन में उम्मीद है और इसी उम्मीद पर इस बार के उपचुनाव में नतीजे सामने आने वाले हैं.

तरारी सीट की बात करें तो 2020 के चुनावों में इस सीट पर सीपीआई (एमएल) के सुदामा प्रसाद विधायक बने थे. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में आरा से चुनाव जीता और वो सांसद बन गए. सुदामा प्रसाद तरारी सीट से लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement