Advertisement

Bihar: दहेज के लिए 3 महीने की गर्भवती महिला की हत्या... 10 साल पहले हुई थी शादी

बगहा के पतिलार गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक तीन माह की गर्भवती थी. ससुराल वालों के फरार होने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने जांच तेज कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
अभिषेक पाण्डेय
  • बगहा,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

बिहार के बगहा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विवाहिता की मौत के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Advertisement

घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार गांव की है. मृतका की पहचान गोदावरी देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गोदावरी देवी की शादी 10 साल पहले हुई थी. मृतका तीन माह की गर्भवती थी और उसके पहले से दो बच्चे हैं. मृतक के माता-पिता ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी पर लगातार दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- Bihar: दहेज के लिए करंट लगाकर शादीशुदा महिला की हत्या, ससुराल वाले फरार

महिला के मौत के बाद ससुराल वाले फरार

बार-बार की मांग से तंग आकर माता-पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से कई बार मदद की, लेकिन ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार की देर शाम की है. मौत की खबर मिलते ही जब वे लोग मौके पर पहुंचे, तो बेटी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. मौत के बाद ससुराल वाले घर से फरार हो गए हैं.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

मामले की सूचना मिलने पर चौतरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इस बीच चौतरवा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ससुराल वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement