Advertisement

Bihar: मकई का पत्ता तोड़ने पर महिला की गला दबाकर हत्या, गुस्साए लोगों ने की सड़क जाम

बिहार के पूर्णिया में एक महिला की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने खेत से मकई का पत्ता बकरी को खिलाने के लिए तोड़ लिया. बस इतनी सी बात पर खेत की मालिक ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिजनों ने थाने में आरोपी खेत मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

घटनास्थल पर मौजूद परिजन घटनास्थल पर मौजूद परिजन
अमित सिंह
  • पूर्णिया,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

पूर्णिया के केनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला को बकरी को खिलाने के लिए मकई का पत्ता तोड़ना महंगा पड़ गया.मिली जानकारी के अनुसार महिला ने एक खेत से मकई का पत्ता तोड़ लिया था. इस बात से आक्रोशित खेत के मालिक ने महिला की मकई के खेत में ही गला दबाकर हत्या कर दी गई.

वहीं मृतका की पहचान निमनियां देवी 45 वर्षीय के रूप में की गई है. वह के नगर थाना क्षेत्र के काझा पंचायत वार्ड संख्या 14 की रहने वाली थी. हत्या के बाद पीड़ित के परिजनों ने थाने में आवेदन दिया. इसके बावजूद पुलिस  घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल नहीं की. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्णिया -धमदाहा मुख्य मार्ग के काझा चौक के करीब घंटों सड़क जाम कर दिया.

Advertisement

घटना के बाद आक्रोशित परिजन ने किया सड़क जाम 
गुस्साए परिजन पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सदर सीडीपीओ 2 विमलेंदु कुमार गुलशन और सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल को आना पड़ा. लोगों को  कुछ जनप्रतिनिधियों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद समझाकर सड़क जाम खत्म करवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

बकरी को खिलाने के लिए तोड़ा था मकई का पत्ता
घटना को लेकर के नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज‌ की गई है. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि दोपहर वह बकरी के लिए चारा लाने घर के पास खेत पर गई थी. वहीं मृतका ने मवेशी को खिलाने के लिए मकई का कुछ पत्ता खेत से तोड़ लिया और कुछ मीटर की दूरी पर खेत में ही शौच के लिए चली गई.
 
खेत के मालिक ने गला दबाकर ले ली जान
इन सब के बाद महिला जब हाथ में मकई का पत्ता लिए वापस घर लौट रही थी. तभी खेत के मालिक की नजर महिला पर पड़ी. उसने महिला के साथ बहुत ही बेरहमी से मारपीट की. फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इस पूरे घटना को गांव के दर्जनों बच्चों ने देख लिया. इसके बाद गांव में घटना को लेकर सनसनी फैल गई.महिला के परिजनों ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित परीजनों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों सड़क जामकर प्रदर्शन किया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement