Advertisement

तस्करों के पास मिला करोड़ों का रेडियोएक्टिव कैलिफोर्नियम, Nuclear Reactor में लगता है ये मैटेरियल

बिहार के गोपालगंज में परमाणु रिएक्टर (Nuclear Reactor) में यूज होने वाले पदार्थ के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास करोड़ों रुपये कीमत का 50 ग्राम रेडियोएक्टिव कैलिफोर्नियम मिला है. इस मामले की जानकारी परमाणु ऊर्जा विभाग को दे दी गई है. पदार्थ की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट भी बुलाए गए हैं.

बिहार में मिला 50 ग्राम रेडियोएक्टिव कैलिफोर्नियम. (Photo: Twitter) बिहार में मिला 50 ग्राम रेडियोएक्टिव कैलिफोर्नियम. (Photo: Twitter)
aajtak.in
  • गोपालगंज,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ा है, जिनके पास करोड़ों रुपये की कीमत का 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ मिला है. इसका इस्तेमाल परमाणु रिएक्टर (Nuclear Reactor) में होता है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. गोपालगंज पुलिस ने इसकी जानकारी परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के अधिकारियों को दी है.

एजेंसी के अनुसार, गोपालगंज में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद कुचायकोट पुलिस स्टेशन एरिया में बलथारी इलाके से तीन लोगों को पकड़ा गया. पूछताछ कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ 'कैलिफोर्नियम' मिला. उनके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

Advertisement
बिहार पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Twitter)

पुलिस ने बयान में कहा है कि कैलिफोर्नियम की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है. सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस रेडियोएक्टिव पदार्थ का उपयोग परमाणु रिएक्टरों को शुरू करने, कोयला बिजली संयंत्रों में, कैंसर के इलाज और तेल की ड्रिलिंग के लिए किया जाता है.

यूपी और बिहार के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

इस मामले को लेकर एसपी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि संदिग्ध 50 ग्राम Californium रेडियोएक्टिव पदार्थ के साथ 3 तस्कर अरेस्ट किए गए हैं. गुप्त सूचना पर कुचायकोट थाने, DIU टीम, SOG-7 व STF ने बलथरी चेक पोस्ट पर छापेमारी की थी.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया: रेडियोएक्टिव कैप्सूल गायब होने से हड़कंप, गंभीर बीमारी फैलने की आशंका, पर्थ में अलर्ट जारी

Advertisement

तीनों आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो संदिग्ध 50 ग्राम Californium (एक बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ) मिला. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Departemnt of Atmoic Energy को भी जानकारी दी गई है. गिरफ्तार आरोपियों में छोटलाल प्रसाद निवासी कुशीनगर यूपी, चन्दन गुप्ता निवासी गोपालगंज बिहार और चन्दन राम निवासी गोपालगंज बिहार शामिल हैं. इनके पास से संदिग्ध Californium के साथ ही चार मोबाइल, एक बाइक जब्त कर ली गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement