Advertisement

बिहार पहुंचे राहुल गांधी का नीतीश पर बड़ा हमला, जातिगत जनगणना को बताया फर्जी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज पटना पहुंचे जहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. बिहार सरकार द्वारा कराए गए जातिगत जनगणना को उन्होंने फर्जी करार दिया. राहुल गांधी के इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के लिए अहम माना जा रहा है. इस दौरान राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

राहुल गांधी. (फाइल फोटो) राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह/शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे जहां उन्होंने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान संविधान की रक्षा के विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में फेक जाति जनगणना कराई गई. उन्होंने कहा, हम देश में सही तरीके से जाति जनगणना करना चाहते हैं, जाति जनगणना के बगैर देश में सभी का विकास नहीं हो सकता है.

Advertisement

राहुल ने कहां, 'यह जरूरी है कि देश के अंदर जातियों की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाए, मैंने संसद में प्रधानमंत्री मोदी के सामने कहा कि आपके सामने ही हम जाति जनगणना लोकसभा और राज्यसभा में पास करा कर दिखाएंगे. जाति जनगणना देश के लिए एक्स-रे और MRI जैसा है, जिससे सही मर्ज की दवा मिलेगी. पता चलेगा कि किस सेक्टर में किस वर्ग से कितने लोग हैं.'

सदाकत आश्रम जाएंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान सदाकत आश्रम भी जाएंगे, जो बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति (BPCC) का मुख्यालय है. वहां वह नए स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन करेंगे और हाल ही में बनाए गए नए ऑडिटोरियम का लोकार्पण करेंगे. इस ऑडिटोरियम का नाम उनकी दादी और पिता के नाम पर रखा गया है.

बिहार कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल की बैठक

Advertisement

जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह पहुंचने पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया था. राहुल गांधी का यह दौरा खास है क्योंकि यह लोकसभा चुनाव 2024 के बाद बिहार में उनकी पहली यात्रा है और इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर काफी उत्साह है. माना जा रहा है कि यह दौरा बिहार में पार्टी को मजबूती देने और आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाने के लिहाज से अहम होगा.

जेडीयू ने किया पलटवार

वहीं राहुल गांधी के दिए बयान पर अब जेडीयू की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में हुई जाति आधारित गणना पर सवाल खड़ा करने का राहुल गांधी को कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement