Advertisement

नीतीश कुमार ने सार्वजनिक कार्यक्रम में महिला के कंधे पर रखा हाथ, RJD ने शेयर किया वीडियो

पटना के बापू सभागार में हुए एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महिला लाभार्थी के कंधे पर हाथ रखा, जिस पर RJD ने आपत्ति जताई. विपक्षी दल ने इसे "आपत्तिजनक हरकत" करार देते हुए मुख्यमंत्री की आलोचना की. RJD ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा कि बीजेपी और नीतीश कुमार बिहार को शर्मिंदा कर रहे हैं.

वीडियो से ली गई तस्वीर वीडियो से ली गई तस्वीर
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक वीडियो शेयर कर उन पर सार्वजनिक कार्यक्रम में एक महिला के कंधे पर हाथ रखने को लेकर सवाल उठाए हैं.

दरअसल, रविवार को पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे. इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की 800 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ किया गया.

Advertisement

अमित शाह ने इस दौरान कुछ लाभार्थियों को "डमी चेक" भी सौंपे. इन्हीं में से एक लाभार्थी ग्रामीण महिला थीं, वह फोटो खिंचवाने के अनुरोध को समझ नहीं पाईं. इसी बीच, 74 वर्षीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें पत्रकारों और फोटोग्राफरों की ओर घुमाया और उनके कंधे पर हाथ रख दिया.

RJD ने साधा निशाना
RJD ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, "देखिए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस तरह से एक महिला को आपत्तिजनक तरीके से खींच रहे हैं, जबकि गृह मंत्री अमित शाह भी वहीं मौजूद हैं."

इसके साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया कि "बीमार मुख्यमंत्री और बेबस बीजेपी बिहार को शर्मिंदा कर रहे हैं." विपक्ष का दावा है कि नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं.

Advertisement

RJD ने नीतीश कुमार के अंदाज की नकल करते हुए लिखा, "क्या किसी मुख्यमंत्री ने 2005 से पहले ऐसा किया था? यह सब तभी हुआ जब मैं सत्ता में आया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement