
बिहार की राजधनी पटना में इफ्तार पार्टियों का दौर जारी है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा पटना में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम रावड़ी देवी की मौजूदगी दिखी. वहीं, कांग्रेस के कोई भी नेता इफ्तार पार्टी में नजर नहीं आए. पार्टी के लिए महागठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं और मुस्लिम धार्मिक संगठनों को आमंत्रित किया गया था. वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी पटना में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है.
लालू प्रसाद यादव की इफ्तार पार्टी
आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी पार्टी में शिरकत कर चुके हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए हैं.
कांग्रेस पार्टी से नदारद दिखी. कोई भी कांग्रेस का नेता इफ्तार पार्टी में नहीं दिखे. इस इफ्तार पार्टी में मीडिया के एंट्री पर बैन है. मीडिया को सिद्दीकी आवास के बाहर ही रोक दिया गया है.
सीएम नीतीश कुमार को झटका
सीएम नीतीश कुमार को लालू यादव के इफ्तार पार्टी से झटका लगा है. क्योंकि लालू के इफ्तार पार्टी में मुस्लिम धार्मिक संगठनों के कई प्रमुख नेता पहुंचे हैं. यही मुस्लिम धार्मिक संगठनों ने हाल में सीएम नीतीश कुमार द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया था. लगभग सात मुस्लिम धार्मिक संगठनों ने सीएम नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किया था.
यह भी पढ़ें: बिहार में इफ्तार पार्टियों से गरमाई सियासत, मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिशें जारी
मुस्लिम धार्मिक संगठनों के लालू यादव की इफ्तार पार्टी में शामिल होने से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि बिहार की राजनीति में मुस्लिम वोट बैंक को लेकर नए समीकरण बन सकते हैं.
चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी पटना स्थित एलजेपीआर कार्यालय में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. जिसमें सीएम नीतीश कुमार और एनडीए के कई नेता शामिल होने वाले हैं.
इस पार्टी के लिए रोजेदारों और एनडीए के नेताओं को न्योता दिया गया है. मुस्लिम धार्मिक संगठनों ने चिराग के इफ्तार पार्टी का भी बहिष्कार किया है.