Advertisement

बिहार: बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह से भी नहीं हो पा रहा संपर्क, RJD के दो विधायक गायब

मोकामा से विधायक रहे अनंत सिंह को अवैध एके 47 राइफल रखने के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई थी जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी. इसके बाद मोकामा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को मैदान में उतारा और वो चुनाव जीत गईं.

नीलम सिंह गायब नीलम सिंह गायब
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

बिहार में बहुमत परीक्षण को लेकर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक अपने विधायकों को टूट से बचाने की जुगत में लगा हुआ है. ऐसे में खबर सामने आई है कि लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के दो विधायक हरिशंकर यादव और नीलम देवी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा. पार्टी के नेता बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी और विधायक नीलम देवी से संपर्क नहीं साध पा रहे हैं. 

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ जेडीयू और बीजेपी के भी कई ऐसे विधायक हैं जिनसे पार्टी नेताओं का संपर्क नहीं हो पा रहा. यही वजह है कि एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों में हलचल मची हुई है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि नीलम देवी कौन है जिससे संपर्क नहीं हो पाने को लेकर सियासत गर्माई हुई है.

बता दें कि मोकामा से विधायक रहे अनंत सिंह को अवैध रूप से एके 47 बंदूक रखने के मामले में कोर्ट ने सजाई सुनाई थी जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी. इसके बाद मोकामा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को मैदान में उतारा और वो चुनाव जीत गईं.

नीलम देवी बीते साल उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अपने बाहुबली पति अनंत सिंह की हत्या की साजिश का आरोप लगाया था. अनंत सिंह ने आरोप लगाया था कि बेऊर जेल में पूरी रात उनकी बैरक का दरवाजा खुला हुआ था और वहां कोई जेल प्रहरी भी नहीं था.  

Advertisement

इस घटना को लेकर नीलम सिंह ने उस वक्त अपनी ही सरकार और तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े किए थे. नीलम देवी ने ट्वीट कर तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल पूछा था कि क्या यही दिन देखने के लिए उन्हें मोकामा की जनता ने चुनाव जिताकर विधानसभा भेजा था. नीलम देवी ने इस मामले पर आरजेडी नेता से चुप्पी तोड़ने की मांग की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement