Advertisement

'मुख्यमंत्री तो महिला से बात करने का तरीका ही भूल गए...', नीतीश की टिप्पणी पर बोलीं RJD विधायक रेखा देवी

नीतीश कुमार की विधानसभा में टिप्पणी को लेकर आरजेडी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री तो महिलाओं से बात करने का तरीका ही भूल गए हैं. इस दौरान आरजेडी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं का अपमान करना बंद करें.

नीतीश कुमार, आरजेडी विधायक रेखा देवी नीतीश कुमार, आरजेडी विधायक रेखा देवी
आदित्य वैभव
  • पटना,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी की महिला विधायक रेखा देवी पर विवादित टिप्पणी की थी, इस पर महिला विधायक ने कहा कि वो हम सबके मुख्यमंत्री हैं, लेकिन महिला से बात करने का एक तरीका होता है, लेकिन मुख्यमंत्री तो तरीका ही भूल गए हैं कि महिला से किस तरह से बात की जाती है.  

आजतक से बात करते हुए आरजेडी विधायक ने कहा कि बताइए मुख्यमंत्री महिला से कहते हैं कि वो कुछ नहीं जानती है. कैसे आ गई महिला. हम कहते हैं कि महिलाओं को अपमानित करना बंद करें मुख्यमंत्री. महिलाओं को सम्मान दें. हर घर में महिला मां है, बहू, बेटी है, बहन हैं और इस तरह से बोलते हैं. 

Advertisement

महिलाओं से माफी मांगें सीएम: रेखा देवी  

जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्होंने महिलाओं और बेटियों के लिए कई योजनाएं चलाईं तो इस पर रेखा देवी ने कहा, "बेटियों को आगे बढ़ाते हैं, लेकिन बेटियों के साथ क्या हो रहा है, मुख्यमंत्री ये तो नहीं देखते हैं. बेटियां कहीं सुरक्षित हैं. महिलाओं से मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए."  

नीतीश कुमार ने क्या कहा था? 

दरअसल नीतीश कुमार जब बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष आरक्षण को लेकर विरोध कर रहा था. अपने भाषण के दौरान नीतीश बार-बार विपक्ष के विधायकों से अपील कर रहे थे कि एक बार पूरी बात सुन लीजिए. इसी दौरान वह विरोध कर रहीं आरजेडी विधायक रेखा देवी पर भड़क गए. सीएम ने आरजेडी विधायक से कहा कि अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो. 

Advertisement

'अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो', विधानसभा में RJD विधायक रेखा देवी पर भड़के CM नीतीश 

नीतीश ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, "ये लोग कभी कोई महिला को आगे बढ़ाया है. 2005 के बाद ही बढ़ाना शुरू किए हैं ना. इसीलिए कह रहे हैं, चुपचाप सुनो. हम तो सुनाएंगे अगर आप नहीं सुनेंगे तो ये आपकी गलती है." 

जातीय जनगणना पर बात रख रहे थे सीएम 

इस दौरान नीतीश कुमार जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा, "जब सर्वसम्मति से जातीय गणना हो गई और पिछड़ों की संख्या ज्यादा  आई तो जो 50 फीसदी आरक्षण सीमा होती थी तो हम लोगों ने आरक्षण 75 फीसदी किया. 10 फीसदी केंद्र सरकार ने अपर कास्ट के लिए लागू किया था तो उसको भी लागू किया. हम लोगों ने हर परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement