Advertisement

बिहार विधान परिषद में बहाल हुई RJD MLC सुनील सिंह की सदस्यता, CM नीतीश पर की थी अभद्र टिप्पणी

लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद के सदस्य (MLC) सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बहाल कर दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बुधवार को सदन में इसकी घोषणा की.

RJD नेता सुनील कुमार सिंह RJD नेता सुनील कुमार सिंह
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

आरजेडी के निष्कासित MLC सुनील कुमार सिंह की विधानसभा परिषद की सदस्यता बहाल हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विधान परिषद सचिवालय ने यह सदस्यता बहाल की.  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक पर टिप्पणी किए जाने के मामले में सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खत्म कर दी गई थी.

सुनील कुमार सिंह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी माने जाते हैं.अपनी सदस्यता खत्म किए जाने के फैसले को सुनील कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनील कुमार सिंह को राहत देते हुए उनकी सदस्यता बहाल करने और उनके हर रिक्त स्थान पर चल रही चुनावी प्रक्रिया को तत्काल रद्द करने का निर्देश दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लालू के करीबी पूर्व MLC सुनील कुमार सिंह का सरकारी आवास जबरन खाली कराया, RJD नेता बोले- चुप नहीं बैठूंगा

सुप्रीम कोर्ट ने कही थी ये बात
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि जो टिप्पणी सुनील कुमार सिंह ने की, उसकी सजा के तौर पर बीच की अवधि में उनकी सदस्यता खत्म रही और यह सजा उनके लिए काफी मानी जा सकती है. सदस्यता बहाल किए जाने के बाद सुनील कुमार सिंह ने विधान परिषद सभापति का आभार जताया. 

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सुनील सिंह का व्यवहार अनुचित है लेकिन विधान परिषद की आचार समिति का फैसला ज़्यादा सख्त था. सदन को उदारता दिखानी चाहिए और अपने सदस्यों के खिलाफ़ असंगत कार्रवाई करने से बचना चाहिए. उन्हें 7 महीने तक विधान परिषद की कार्यवाही से दूर रखना सजा के तौर पर काफी होगा. कोर्ट ने फैसले में कहा कि मामला बिहार में असंसदीय आचरण और अपमानजनक भाषा के कारण एमएलसी के पद से याचिकाकर्ता के निष्कासन से संबंधित है. आचार समिति द्वारा निष्कासन की सिफारिश की गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: RJD एमएलसी सुनील कुमार सिंह को एक और झटका, बिस्कोमान के चेयरमैन पद से छुट्टी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement