Advertisement

चिकन के रेट 20 रुपये कम नहीं किए तो मार दी गोली... घायल दुकानदार जान बचाकर भागा तो खदेड़कर पीटा

बिहार के सहरसा (Saharsa) में चिकन बेच रहे दुकानदार को एक ग्राहक ने गोली मार दी. दरअसल, दुकानदार 150 रुपये में चिकन बेच रहा था, जबकि खरीदने पहुंचे युवक 130 रुपये में लेने पर अड़े थे. इसी को लेकर विवाद हो गया और युवक ने दुकानकार गोली मार दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया.

मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस. मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस.
धीरज कुमार सिंह
  • सहरसा,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

बिहार के सहरसा (Saharsa) में खौफनाक घटना सामने आई. यहां महज 20 रुपये के लिए चिकन बेचने वाले दुकानदार को बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद घायल हालत में दुकानदार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, ये घटना सदर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक पर आज सुबह 10 बजे की है. यहां दो युवक बाइक पर सवार होकर चिकन शॉप पर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों दुकानदार से मोलभाव करने लगे. दुकानदार ने चिकन के रेट 160 रुपये प्रति किलो बताए थे. इसके बाद वह 150 रुपये में चिकन देने को तैयार हो गया, जबकि खरीददार युवक 130 रुपये से ज्यादा नहीं देने की बात पर अड़े थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक दुकानदार 200 तो दूसरा 170 में बेच रहा था चिकन... रेट को लेकर दोनों में चलने लगे लाठी-डंडे, Video

इसी बात को लेकर चिकन दुकानदार और दोनों युवकों में विवाद हो गया. इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकालकर दुकानदार की कनपटी में सटाकर फायर कर दिया. इस दौरान सिर झटकने से गोली सिर की जगह अंगुली में लगी. इसके बाद दोनों युवकों ने दुकानदार को खदेड़कर बेरहमी से पीटा. शोर सुनकर लोगों की भीड़ लगने लगी, तभी आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद लोगों ने घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

जख्मी युवक मो.जफर आलम ने बताया कि चिकन 150 रुपये की दर से देने को हम तैयार थे, लेकिन खरीददार युवक 130 से ज्यादा नहीं देने पर अड़ा रहा. इसी को लेकर हुए विवाद में सिर में सटाकर गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन गोली अंगुली में लगी. फिर हम जान बचाकर भागे. उन दोनों ने खदेड़कर बेरहमी पिटाई की. 

Advertisement

घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि यह घटना सदर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास की है, जहां चिकन के रेट को लेकर हुए विवाद में फायरिंग की गई. दुकानदार मो. जफर की अंगुली में गोली लगी है. इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement