Advertisement

समस्तीपुर: प्रयागराज जा रही ट्रेन पर समस्तीपुर में पथराव, AC बोगी का शीशा तोड़कर ट्रेन में घुसे यात्री

माघ पूर्णिमा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने समस्तीपुर में 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की एसी बोगियों पर पथराव कर दिया. भीड़ ने शीशे तोड़कर एसी कोच में घुसने की कोशिश की, जिससे यात्री सहम गए. रेलवे पुलिस बेबस दिखी, समस्तीपुर स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. कुछ यात्री घायल हुए, लेकिन भीड़ के कारण मेडिकल टीम वापस लौट गई.

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के AC कोच में तोड़फोड़ स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के AC कोच में तोड़फोड़
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर ,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

माघ पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं ने बिहार के समस्तीपुर में 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर जमकर पथराव किया. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि श्रद्धालु एसी बोगियों के शीशे तोड़कर अंदर घुसे. यह घटना मधुबनी से दरभंगा के बीच शुरू हुई, जब श्रद्धालु ट्रेन में सवार नहीं हो सके.

गुस्साए श्रद्धालुओं ने ट्रेन की M1 से लेकर B5 बोगी पर हमला कर शीशे तोड़े यानी 6 बोगियों के शीशे तोड़े गए. इस घटना के बाद एसी कोच में बैठे यात्री डरे-सहमे नजर आए. ट्रेन में हुई तोड़फोड़ के कारण कई यात्री घायल हुए.

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर जमकर पथराव

घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, लेकिन भारी भीड़ के कारण उन्हें लौटना पड़ा. रेलवे पुलिस भी श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने बेबस नजर आई. बता दें, महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब हर जगह से उमड़ पड़ा है. पिछले तीन दिनों में सिर्फ प्रयागराज शहर में  लाखों वाहन पहुंचे हैं और हर घंटे करीब 8 हजार वाहन संगम नगरी पहुंच रहे हैं. 

रेलवे पुलिस भीड़ के सामने बेबस नजर आई

समस्तीपुर स्टेशन पर श्रद्धालु एसी बोगियों की खिड़कियों से चढ़ते दिखे. पूरा नजारा जनरल बोगी जैसा लग रहा था. पार्सल वैन भी श्रद्धालुओं से भर गई. इस घटना के कारण ट्रेन करीब एक घंटे देरी से चली. इस दौरान स्टेशन पर पूरी तरह अफरातफरी का माहौल बना रहा. ट्रेन से अपनी यात्रा नहीं  कर पाने वाले यात्रियों ने अपना टिकट वापस कराने की बात कही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement