Advertisement

बिहार: थम नहीं रहा विवाद, अब सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को बताया 'बउआ'

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को बउआ यानी बच्चा करार दे दिया है. दोनों के बीच इस विवाद की शुरुआत विधानसभा में नोकझोंक के बाद हुई थी. सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के पिता लालू यादव को लुटेरा बताया था.

शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच विधानसभा में बहस के दौरान तीखी नोकझोंक हो गई थी जिसका सिलसिला बाहर भी जारी है. तेजस्वी यादव द्वारा शकुनी चौधरी पर लगाए गए आरोप को लेकर अब उनके बेटे सम्राट चौधरी ने फिर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव बउआ हैं: सम्राट चौधरी

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए तेजस्वी यादव को 'बउआ' यानी की बच्चा बताया है. उन्होंने कहा, 'बउआ (बिहार में आम बोलचाल की भाषा में बच्चे को लोग बउआ कहते हैं) को जो कोई लिख- पढ़ कर दे देता है वही वो सदन में आकर बोल देता है. इस बच्चे को क्या पता है, हकीकत क्या है.'

Advertisement

सम्राट चौधरी ने आगे कहा,  'जो व्यक्ति 4 साल की उम्र से घोटाला कर रहा हो, जमीन लिखवा रहा हो उसके बारे में क्या कहें.' बता दें कि बिहार में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और इसकी कार्यवाही को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दोनों के बीच नोकझोंक की शुरुआत यहीं हुई थी.

तेजस्वी ने सम्राट चौधरी के पिता पर उठाए थे सवाल

दरअसल विधानसभा में तीखी नोकझोंक के दौरान तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी को लेकर दावा किया था कि उन्होंने नीतीश कुमार को गाली दी थी. इस पर सम्राट चौधरी ने सदन में ही पलटवार करते हुए कहा था कि आपके पिता लालू यादव ने तो पूरा बिहार ही लूट लिया था. गरीबों वंचित को लूट लिया, पूरा बिहार लूटने वाला आपका परिवार है. 

Advertisement

इस पर तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी से पूछा था कि नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के बारे में आपके पिता (शकुनी चौधरी) ने क्या बोला था ये बताइए जरा. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा था कि विपक्षी दल में हैं तो विरोधी दल के नेता के तौर पर जो काम करना चाहिए वो कीजिए. 

इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि आप आखिरी बार चुनाव हमारी ही पार्टी से जीते थे, उसके बाद अब आपकी हार तय है. इस पर सदन में बैठे सम्राट चौधरी ने उनसे पूछा था कि आप कोई राजा हैं क्या जो आप सब तय कीजिएगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement