Advertisement

बिहार: राज्यपाल के भोज में 'सियासी मेल-मिलाप', सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव का आमना-सामना

पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा आयोजित रात्रि भोज के दौरान नजर आए. हाल में ही सम्राट और तेजस्वी के बीच बिहार विधानसभा में तीखी नोकझोंक हुई थी.

सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव एक साथ रात्रि भोज के दौरान नजर आए (फाइल फोटो) सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव एक साथ रात्रि भोज के दौरान नजर आए (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा मंगलवार को रात्रि भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आमना-सामना हुआ. दोनों एक ही टेबल पर बैठ नजर आए. 

ऐसे कम ही मौके होते हैं जब सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव एक साथ नजर आते हों. मार्च के पहले सप्ताह में ही बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. सम्राट ने तेजस्वी को 'बउआ' बताया था. सम्राट ने कहा था कि बउआ को जो कोई पढ़-लिखकर दे देता है वो वही सदन में आकर बोल देते हैं. इस बच्चे को हकीकत क्या पता. तेजस्वी पूरी जिंदगी क्रिकेट खेलते रह गए, लेकिन क्रिकेट खेलने से ज्यादा पानी पिलाते रह गए.   

Advertisement

पिछले सप्ताह विधानसभा में हुई नोकझोंक

दरअसल, तेजस्वी ने विधानसभा में ही सम्राट के पिता शकुनी चौधरी को लेकर दावा किया था कि उन्होंने नीतीश कुमार को गाली दी थी. जिसपर सम्राट बिफर पड़े. फिर सम्राट ने कहा, 'आपके पिता लालू यादव और परिवार ने पूरा बिहार लूट लिया. 2001 में बिहार की प्रति व्यक्ति आय 6000 रुपये थी जो कि अब बढ़कर 66 हजार रुपये हो गई है. वर्तमान में प्रदेश में 34 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं. जब कि पहले 54 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे थे.'

यह भी पढ़ें: 'यह उनके बाप का राज नहीं....', BJP विधायक के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार

बता दें कि 2024 में सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ गठबंधन तोड़ दिया था और एनडीए के साथ चले गए. 28 जनवरी, 2024 को सम्राट ने डिप्टी सीएम का शपथ लिया था. सम्राट के पिता शकुनी चौधरी बिहार के दिग्गज नेता हैं. शकुनी समता पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement