Advertisement

परीक्षा में नकल से रोका तो बिहार के सासाराम में गोलियां चल गईं, एक छात्र की मौत

सासाराम में एक परीक्षा केंद्र में आंसर शीट देखकर नकल नहीं करने देने पर छात्रों के दो गुटों में मारपीट और फायरिंग हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक 16 साल के छात्र की मौत हो गई.

परीक्षा में नकल से रोका तो बिहार के सासाराम में गोलियां चल गईं, एक छात्र की मौत परीक्षा में नकल से रोका तो बिहार के सासाराम में गोलियां चल गईं, एक छात्र की मौत
रंजन कुमार 
  • सासाराम,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

बिहार के सासाराम से डरा देने वाला मामला सामने आया है . यहां एक परीक्षा केंद्र में आंसर शीट देखकर नकल नहीं करने देने पर छात्रों के दो गुटों में मारपीट और फायरिंग हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक 16 साल के छात्र की मौत हो गई. विवाद में शामिल सभी छात्र 10वीं की परीक्षा दे रहे थे. पुलिस ने हथियार के साथ एक नाबालिक लड़के को पकड़ा है. 

Advertisement

घटना धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास की है जहां 10वीं की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा केंद्र में आंसरशीट देखकर नकल नहीं करने देने पर छात्रों ने विवाद हो गया. दो गुट आपस में भिड़ गए. गोलीबारी में जहां एक छात्र की मौत हो गई वहीं एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल है. 

मृतक अमित कुमार डेहरी के शंभू बिगहा के रहने वाले मनोज यादव का बेटा था. विवाद में शामिल सभी लड़के हाई स्कूल डेहरी के छात्र हैं. इन सभी का एग्जाम सेंटर सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल में है. जानकारी के अनुसार परीक्षा के दौरान जब एग्जाम हॉल के अंदर आंसर शीट से नकल नहीं करने दी गई, तो कुछ लड़कों ने बवाल कर दिया. इस विवाद में मारपीट के दौरान ही फायरिंग हुई तो दो छात्रों को गोली लग गई. इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई जबकि दूसरे छात्र संजीत कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया है.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement