Advertisement

Bihar: सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार के सात लोग जख्मी, चार की स्थिति नाजुक

सहरसा में अपने बेटे की शादी समारोह में शामिल होने गंगा चौधरी परिवार के साथ कलकत्ता से गरौल अपने गांव पहुंचे थे. शादी की तैयारी चल रही थी. कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए खाना तैयार करने के लिए 5-6 सिलेंडर मंगवाया था. इसी में से एक सिलिंडर लीक कर गया और सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. इसमें एक साथ सात लोग जख्मी हो गए.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
धीरज कुमार सिंह
  • सहरसा,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

बिहार के सहरसा में सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के सात लोग जख्मी हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें चार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना महिषी प्रखंड स्थित जलई थाना के गरौल गांव की है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, अपने बेटे की शादी समारोह में शामिल होने गंगा चौधरी परिवार के साथ कलकत्ता से गरौल अपने गांव पहुंचे थे. सात मार्च को शादी थी. तीन मार्च को तिलक समारोह का कार्यक्रम था. शादी की तैयारी चल रही थी. कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए खाना तैयार करने के लिए 5-6 गैस सिलेंडर मंगवाया था. इसी में से एक सिलिंडर लीक कर रहा था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: हवा में उड़ते गैस सिलेंडर, आग की लपटें, धमाके पर धमाके.... Gonda में हाइवे पर दिखा खौफनाक मंजर

सिलेंडर ब्लास्ट में पांच महिला समेत सात लोग जख्मी

खाना बनाने के दौरान एक सिलेंडर के चारों ओर आग फैल गया और सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. इससे एक साथ सात लोग जख्मी हो गए, जिसमें पांच महिला समेत सात लोग जख्मी हो गए. इसमें दूल्हा का पिता भी शामिल हैं. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ और थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल पहुंचे. घायल परिजन मोहन झा ने बताया कि सात लोग घायल हैं. सिलिंडर लीक होने के कारण यह घटना हुई है. 

Advertisement

मामले में एसडीपीओ ने कही ये बात

एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह सिलिंडर ब्लास्ट का मामला है. घटना जलई ओपी क्षेत्र के गरौल का है. मामले की जांच की जा रही है. सात लोग जख्मी है, जिसमें पांच महिला और दो पुरुष हैं. स्थिति का आकलन किया जा रहा है. जख्मी का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. वहीं, अस्पताल के डॉक्टर कुमार ने बताया कि सिलिंडर ब्लास्ट से लोग जख्मी हुए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है. स्थिति गंभीर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement