
बिहार के मोतिहारी जिले से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जब पूरे देश में महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश दिया जा रहा था, तब कोटवा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) उमेश कुमार सिंह ने शराब के नशे में धुत होकर एक महिला शिक्षिका से बदसलूकी की. शिक्षिका ने बुलंद हौसले का परिचय देते हुए पुलिस को बुलाया और आरोपी बीईओ को गिरफ्तार करवा दिया.
दरअसल, घटना कोटवा प्रखंड के अहिरौलिया स्थित एक सरकारी स्कूल की है. यहां बीईओ उमेश कुमार सिंह नशे की हालत में पहुंचे. स्कूल में मौजूद एक महिला शिक्षिका से उन्होंने अभद्र व्यवहार किया और हंगामा खड़ा कर दिया. शिक्षिका ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन इससे पहले कि पुलिस वहां पहुंचती बीईओ स्कूल से निकलकर बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) चले गए.
मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि, बीईओ गिरफ्तार
जब पुलिस बीआरसी पहुंची, तो बीईओ ने खुद को बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) बताकर गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि, वहां मौजूद शिक्षकों ने उनकी असली पहचान उजागर कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी बीईओ उमेश कुमार सिंह को सदर अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच कराई, जिसमें शराब के नशे की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
देखें वीडियो...
मामले में SP ने कही ये बात
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा पुलिस को सूचना मिली थी कि कोटवा के बीईओ शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और हंगामा किया. मौके पर पुलिस टीम भेजी गई, जिसने आरोपी को हिरासत में लिया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और बीईओ के खिलाफ कड़ी सजा की मांग उठ रही है.