Advertisement

सीने में मारी गोली, फिर कई राउंड फायरिंग की... सहरसा में सनसनीखेज मर्डर

सहरसा में बदमाशों ने 35 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के प्रत्यक्षदर्शी दोस्त उत्कर्ष ने बताया कि देर रात संत नगर के शिवालय में जागरण के कार्यक्रम के दौरान शिवा और कारी यादव के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था. इसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

 प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
धीरज कुमार सिंह
  • सहरसा,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

बिहार के सहरसा में बदमाशों ने 35 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पैदल ही मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अज्ञात बदमाशों के फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है. 

Advertisement

घटना सदर थाना क्षेत्र के संत नगर की है. बदमाश ने शिवा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के प्रत्यक्षदर्शी दोस्त उत्कर्ष ने बताया कि देर रात संत नगर के शिवालय में जागरण के कार्यक्रम के दौरान शिवा और कारी यादव के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था. इसका बदला लेने के लिए सोमवार की शाम में कारी यादव अपने दोस्तो के साथ पहुंचा.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: अवैध संबंध के चलते चूड़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या, गांव में पसरा मातम

सीने में गोली मारकर की हत्या

इसके बाद कारी यादव गाली देते हुए शिवा के साथ हाथापाई करने लगा. इस दौरान कारी यादव ने पिस्टल निकालकर शिवा को सीने में गोली मार दी और तीन चार राउंड फायरिंग करते हुए पैदल ही फरार हो गया. घटना के वक्त मैं मौजूद था. फिर आनन-फानन में हमने दोस्त शिवा को अस्पताल ले गए. मगर, डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

मामले में SHO ने कही ये बात

थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम संत नगर शिवलोक के पास शिवा अपने चाय की दुकान पर था. इसी मोहल्ले के कारी यादव और अन्य लोगों के द्वारा आकार के उसको गोली मार दी गई. इलाज हेतु अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना की वजह यह सामने आई है कि रविवार को जागरण को दौरान कुछ विवाद हुआ था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement