प्रेमी के साथ अंतरंग मिली बहन, भाई ने हथौड़े से मारकर ले ली दोनों की जान

मोतिहारी में एक बार फिर हॉनर किलिंग की एक बड़ी व सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां प्रेमिका के भाई ने हैवानियत की हद को पार करते हुए अपनी बहन व उसके प्रेमी की हथौड़े से पीट पीटकर हत्या कर दी है.

Advertisement
प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी बहन, भाई ने हथौड़े से मारकर ले ली दोनों की जान प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी बहन, भाई ने हथौड़े से मारकर ले ली दोनों की जान

सचिन पांडेय

  • मोतीहारी,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर हॉनर किलिंग की एक बड़ी व सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां प्रेमिका के भाई ने हैवानियत की हद को पार करते हुए अपनी बहन व उसके प्रेमी की हथौड़े से पीट पीटकर हत्या कर दी है. डबल मर्डर की ये सनसनीखेज वारदात मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव की है जहां के रहने वाले प्रेमी प्रेमिका 24 साल के विकास कुमार व 22 साल की प्रिया कुमारी की हत्या कर दी गई है.

Advertisement

'आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे कपल'

दरअसल, दोनों लड़की के घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे जिसके बाद लड़की भाई ने ये भयानक कदम उठाया. वहीं लड़के की मां के अनुसार पहले तो लड़की व उसकी चाची ने उनके बेटे को बार बार फोन करके अपने घर बुलाया और फिर उसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद केसरिया थाना की पुलिस ने हत्यारे भाई अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को भी बरामद कर लिया है.

हत्या व आर्म्स एक्ट में जेल से बाहर आया था प्रेमी

घटना की जांच के लिए एसएफएल की टीम को बुलाया गया है. मालूम हुआ कि मृतक प्रेमी का आपराधिक इतिहास रहा है और वो दो महीने पहले ही हत्या व आर्म्स एक्ट में जेल से बाहर आया था और अपनी प्रेमिका से शादी करना चाह रहा था लेकिन इसके लिए उसके परिजन तैयार नहीं थे और लड़के के आपराधिक इतिहास को देखते हुए उसके घरवालों ने प्रेमी प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी.  

Advertisement

प्रेमी के पास हथियार के चलते डरते थे लड़की के घर वाले

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव के रहने वाले विकास कुमार व प्रिया कुमारी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. विकास एक आपराधिक चरित्र का लड़का था और उसपर पूर्व में हत्या व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज थे.दोनों के प्रेम प्रसंग की चर्चा गांव जवार में फैल गई थी व लड़की के परिजन इसको लेकर खासा परेशान थे लेकिन दोनों मानने के लिए तैयार नहीं थे. आलम ये था कि मृत प्रेमी हमेशा अपने पास आर्म्स रखता था जिसके कारण लड़की के परिजन उससे डरते थे.

लड़के की मां बोली- घर बुलाकर ली जान

मृत युवक की मां का कहना है कि जब बात सर से ऊपर जाने लगी तो लड़की का भाई व चाची ने एक खौफनाक साजिश रची व प्रिया को झांसे में लेकर उसकी शादी करवाने की बात कहकर लड़के के पास कल रात करीब दस बजे फोन करवाकर उसे अपने घर बुलाया व रात होने का इंतज़ार किया . रात करीब डेढ़ बजे दोनों प्रेमी प्रेमिका जब अकेले घर में थे तो लड़की के भाई व परिजनों ने दोनों को घर मे बंद कर दिया और जबरदस्त पिटाई करने लगे.

Advertisement

हथौड़े के वार से दोनों की निर्मम हत्या

इसी बीच लड़की के भाई ने हथौड़े के वार से दोनों की निर्मम हत्या कर दी और घर छोड़कर फरार हो गया .रात को मृतक विकास ने अपने परिजनों को फोन करके बताया था कि इनलोगो ने उसे घर मे बंद कर दिया है और उसके साथ कुछ भी हो सकता है जिसके बाद लड़के के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी . पुलिस जबतक एक्शन में आती तबतक डबल मर्डर की ये सनसनीखेज वारदात घटित हो चुकी थी और लड़की के परिजन घर छोड़कर फरार हो चुके थे जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों शवों को लेकर  पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement