Advertisement

घर में घुसकर पिता के सामने से बेटे को किया किडनैप, विरोध करने पर चलाई गोली

बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है. घर में घुसकर पिता के सामने से बेटे को किडनैप कर लिया गया. जब पिता ने बचाने की कोशिश की तो, बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. पिता चिल्लाते रह गए. यह घटना सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना क्षेत्र का है. जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने बच्चे को किडनैप कर लिया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
केशव आनंद
  • सीतामढ़ी,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

सीतामढ़ी जिले से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अपराधियों के मनोबल का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर में सो रहे लोगों के बीच से एक किशोर को उठा कर बदमाश लेकर चले गए. मामला बैरगनिया थाना क्षेत्र के सतपुरवा गांव का है. यहां अनवारूल हक उर्फ अंसारूल हक के पंद्रह वर्षीय बेटे को उनकी आंखों के सामने से उठाकर बदमाश लेकर चले गए.  

Advertisement

मामले को लेकर पीड़ित पिता ने बैरगनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं पीड़ित पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दरवाजे पर कुछ लोगों ने पहुंच कर चाचा चाचा कहकर आवाज लगायी. जब दरवाज़ा खोला तो हाथ में कट्टा लिये चार लोग नज़र आये और गाली देकर उन्हें पकड़ कर मारने की बात की. जब वो भागे तो बग़ल में सोये बेटे जैद की नींद खुल गयी और तभी बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और घसीटते हुए बाहर ले गये. 

अपराधियों ने पिता पर चलाई गोली
पिता ने बताया कि  जब उन्होंने उसे छुड़ाने की कोशिश की तो अपराधियों ने फ़ायरिंग कर दी. इससे बाल बाल उनकी जान बची.  पिता के मुताबिक आठ राउंड फ़ायरिंग की गयी. पूरे मामले को लेकर पुलिस को दी गई जानकारी में बताया गया कि ग्रामीण अख़्तर मियां,असलम मियां और अनवर मियां से उनका ज़मीनी विवाद चल रहा है. इसको लेकर अंचल कार्यालय और ग्राम कचहरी में आवेदन जमा है. बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. 

Advertisement

दबंगों ने जमीन पर कर लिया है कब्जा
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उनकी जमीन पर घर भी बना लिया है. जब उन्होने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई. इसकी जानकारी भी थाने को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित पिता मानें तो इस जमीन विवाद को लेकर ही उसके बेटे का अपहरण उन्हीं बदमाशों ने कर लिया है. पीड़ित पिता ने बताया कि मैं ऐसी जमीन का क्या करूंगा, जिसके कारण बेटे की जान पर बन आये. दबंगों के डर से उस ज़मीन को छोड़ देने की बात तक कह डाली. उधर, एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच डीएसपी राम कृष्ण राजपूत कर रहे है और किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement