Advertisement

बिहार: जहानाबाद में सरकारी जीप ने तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत

बिहार के जहानाबाद में सरकारी विभाग के एक जीप ने तीन लोगों को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जीप के ड्राइवर को पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को वहां से सुरक्षित बचाकर गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • जहानाबाद,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

बिहार के जहानाबाद में एक जीप ने तीन लोगों को टक्कर मार दी जिसमें दो की मौत हो गई जबकि एक घायल है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि जहानाबाद जिले के परसबिगहा इलाके में बिहार सरकार के एक विभाग की तेज रफ्तार जीप की चपेट में आने से महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान करण कुमार और धमंती देवी के रूप में की गई है.

इसको लेकर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा, 'पुलिस को एक कॉल मिली कि  परसबिगहा इलाके में एक तेज रफ्तार जीप ने दो लोगों को टक्कर मार दी. बाद में, वाहन ने एक अन्य महिला को टक्कर मार दी. इसके बाद चालक भागने की कोशिश कर रहा था.

वहां मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो घायलों ने दम तोड़ दिया. एक अन्य घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है. 
एसपी सिंह ने कहा कि जीप के चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे एक पेड़ से बांध कर उसकी पिटाई कर दी.

Advertisement

एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और चालक को बचाकर गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर की हालत स्थिर है. परसबिगहा थाने के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जीप एक सरकारी विभाग की थी और घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement