Advertisement

बिहार: सिवान और छपरा में 8 की संदिग्ध मौत, हो सकता है जहरीली शराब का मामला

बिहार के छपरा और सिवान में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, आठ लोगों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है इसकी पुष्टि प्रशासन नहीं कर रहा है

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रोहित कुमार सिंह
  • सिवान,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

बिहार के सिवान और छपरा जिले में आठ लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है. ये  कथित रूप से जहरीली शराब पीने का मामला बताया जा रहा है. हालांकि, आठ लोगों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है इसकी पुष्टि प्रशासन नहीं कर रहा है.

इनमें से 7 लोगों की मौत सिवान में हुई है और 1 व्यक्ति की छपरा में. इसके अलावा सिवान जिले में तीन लोगों के आंख की रोशनी भी चली गई है.सिवान के सदर अस्पताल में लगातार मरीज पहुंच रहे हैं और मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

Advertisement

बिहार में अप्रैल 2016 में शराब बंद होने के बाद से राज्य में अवैध शराब पीने से 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार के मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीते माह यह जानकारी दी.

मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि, 'राज्य में 2016 के बाद से विभिन्न जिलों में जहरीली शराब पीने से कुल 156 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. पिछले आठ वर्षों में राज्य में जहरीली शराब पीने से रिपोर्ट की गईं संदिग्ध मौतों की संख्या 266 है, जिनमें से 156 की पुष्टि की गई है.' 

तब अधिकारी ने ये भी बताया था कि, 'अगस्त 2024 तक विभाग द्वारा निषेध कानूनों के उल्लंघन से संबंधित कुल 8.43 लाख मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें राज्य के बाहर के 234 सहित कुल 12.7 लाख लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement